हालांकि, ओसामा बिन लादेन ने अपनी दो पत्नियों से तलाक ले लिया था और बाकी तीन पत्नियों के साथ लादेन पाकिस्तान के एबटाबाद में स्थित घर में रहता था, जहां अमेरिका ने उसे मार गिराया था। बता दें कि जब अमेरिकी सेना उसे मारने के लिए एबटाबाद पहुंची थी तो लादेन की चौथी पत्नी अमाल अपने 6 बच्चों के साथ वहां मौजूद थी। इसके अलावा लादेन की दूसरी बीवी खैरियाह और तीसरी बीवी सेहम और बेटा खालिद भी मकान में मौजूद था।

हमजा ने संभाली अलकायदा की गद्दी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2011 में जब लादेन मारा गया था तो उसकी पत्नियों की उम्र लगभग 28 से 62 साल के बीच थी। इसके अलावा उसके बच्चों की उम्र लगभग तीन से 35 साल के बीच थी। बता दें कि 24 बच्चों में लादेन की 9 लड़कियां भी थी। हालांकि, 2011 में लादेन की मौत के बाद हमजा ने अलकायदा की गद्दी संभाल ली थी। लादेन का बेटा हमजा तीसरी पत्नी से था।

समुद्र में दी गई थी समाधी

अलकायदा का कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के एबटाबाद इलाके में छिपा हुआ था और अमेरिकी नेवी सील कमांडो ने अचानक पाकिस्तान में घुसकर इमारत पर हमला किया था और लादेन के सिर में 3 गोलियां मारी गई थी और उसी समय उसकी लाश को लेकर चल दिए थे। सबसे बड़ी बात ये है कि अमेरिका के इस ऑपरेशन के बारे में पाकिस्तान को भी खबर नहीं लगी। अमेरिका नहीं चाहता था कि लादेन की कोई कब्रगाह बनाई जाए, जिस पर उसके समर्थक इकट्ठा हो पाए। लादेन का नामोनिशान दुनिया से मिटाने के लिए अमेरिका ने उसकी जल समाधि का फैसला लिया था।
डेढ सौ किलो जंजीर के साथ समुद्र में फेका गया 
रॉबर्ट ओ नील US नेवी SEAL के उस टीम  के सदस्य थे, जिसने मई 2011 में ऐबटाबाद में घुसकर ओसामा के खिलाफ ऑपरेशन किया था। लादेन के मारे जाने के बाद उसकी लाश को करीब 150 किलो की जंजीर से बांधकर समुद्र में फेंक दिया।