आज ही के दिन मारा गया था दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी! कौन था वो जाने विस्तार से
रीवा ऑनलाइन डेस्क:- लादेन कैसे बना दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी
ओसामा बिन लादेन को आतंकवादी बनाने के पीछे मुख्य जिम्मेदार अमेरिका है। अमेरिका तत्कालीन यूएसएसआर (USSR) के बढ़ते वर्चस्व को खत्म करना चाहता था तब USSR अफगानिस्तान में अपनी जड़ें मजबूत कर रहा था परंतु यह अमेरिका से देखा नहीं गया। अमेरिका ने यूएसएसआर(USSR) के विरोध में ओसामा बिन लादेन को मुजाहिद्दीन के रूप में खड़ा कर अफगानिस्तान की तरफ से USSR के खिलाफ लड़ने के लिए भेजा। ओसामा बिन लादेन 1979 में कॉलेज की पढ़ाई छोड़कर मुजाहिद्दीन की लड़ाई में लग गया जो 1992 तक चली। लड़ाई के बदले अमेरिका पाकिस्तान को आर्थिक मदद करने को खा था परन्तु उसने USSR के 15 टुकड़े में टूट जाने के बाद उसने कुछ भी आर्थिक सहायता पाकिस्तान या ओसामा बिन लादेन को नहीं दी, इसी बात से खफा ओसामा बिन लादेन ने प्लान करते हुए 2001 में अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हमला कर 3000 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, उसी का बदला लेने के लिए अमेरिका ने 2 मई 2011 को ओसामा बिन लादेन को एबटाबाद में मार गिराया।
सूबेदारbhagwat prasad pandeyके ऊपर आरोप लगाने वाली महिला का वीडियो हुआ वायरल
फिलिस्तीन और लेबनान का मुद्दा
2004 के अपने एक बयां में ओसामा बिन लादेन ने अमेरिका में क्यू हमला किया इसका प्रमुख कारण फिलिस्तीन और लेबनान का मुद्दा बताया था चुकी तब अमेरिका इजरायल की मदद कर रहा था एवं फिलिस्तीन और लेबनान के खिलाफ अपनी सैन्य साजोसामान का उपयोग इजरायल से करवा रहा था।
जब अमेरिका ने इजरायलियों को लेबनान पर आक्रमण करने की अनुमति दी, जिसमें यूएस सिक्स्थ फ्लीट ने मदद की। जैसा कि मैंने लेबनान में नष्ट किए गए टावरों को देखा, यह मेरे साथ अन्याय को उसी तरह से दंडित करने के लिए हुआ: अमेरिका में टावरों को नष्ट करने के लिए ताकि हम जो चख रहे हैं उसका कुछ स्वाद ले सकें और अपने बच्चों और महिलाओं को मारना बंद कर सकें।
— ओसामा बिन लादेन, 2004
पाकिस्तान पर भड़का अमेरिका, इन 6 कंपनियों पर लगया बैन, जानें वजह
ओसामा के पांच पत्नियों और 24 बच्चे थे
अमेरिकी पत्रकार पीटर बर्गन ने अपनी किताब में लादेन के परिवार के बारे में भी जिक्र किया है, इसके अनुसार ओसामा की पंच पत्निया थी। लादेन ने पहली शादी 17 साल की उम्र में अपनी चचेरी बहन से की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लादेन ने नजवा घनेम, खादिजा शरीफ, खैरिया सेबर, सिहम सबर, अमला अल सदाह से शादी की थी ।