
रीवा के आशीष होटल में दुष्कर्म : बहन के देवर ने अपनी साली को नशीली दवा देकर बनाया हवस का शिकार ,होटल आशीष में किया दुष्कर्म, बनाए अश्लील वीडियो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल
रीवा : रिश्ते में बहन के देवर लगने वाले एक युवक ने सामाजिक रिश्तों को तार तार करते हुए एक शादीशुदा महिला को नशीली दवा पिलाकर अपनी हवस का शिकार बना लिया, इतना ही नहीं जब पीड़िता अचेत हो गई, तो युवक ने महिला के अश्लील वीडियो भी बनाए और उसके बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा, और अब पीड़िता न्याय पाने की ललक में कभी इस थाने तो कभी उसे थाने के चक्कर काट रही है मामले के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि एक दिन वह जब ऑटो में सवार होकर अपने गृह ग्राम से दवाई कराने के लिए धोबिया टंकी पहुंची थी
उसी दौरान उसकी बहन का देवर राजकुमार उर्फ सुरेंद्र साकेत पिता भगवत प्रसाद निवासी नादान थाना मैहर उसे मिला और हाल-चाल लेते हुए नाश्ता करने की जिद करने लगा जिसके बाद वह उसे आशीष होटल ले गया और नाश्ते में कुछ नशीली दवाई मिलाकर उसे खिला दिया इसके बाद से पीड़िता का सर चकराने लगा और वह बेसुध हो गई जब उसकी आंख खुली तो वह होटल के कमरे में थी और उसकी आबरू लूट चुकी थी
जब महिला ने दीदी के देवर से से कहा कि वह इस पूरे मामले की शिकायत तमाम घर वालों से करेगी तो उसके बाद दीदी के देवर ने अचेत अवस्था में बनाए गए उसके अश्लील वीडियो दिखाते हुए उसे वायरल करने की धमकी दे दी जिसके बाद पीड़िता ने लोक लाज के डर से घटना का जिक्र किसी से नहीं किया जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने ब्लैकमेल करते हुए कई बार आशीष होटल में महिला का शारीरिक शोषण किया, युवक द्वारा लगातार ब्लैकमेल किए जाने से महिला इतनी आहत हो गई की उसने छत से कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया
समय रहते परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाने के चलते उसकी जान बच गई 2 महीने तक जबलपुर की अस्पताल में भर्ती रहने के बाद जब महिला घर आई तो उसने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने पति को दे दी पति द्वारा दी गई भावनात्मक समझाइश के बाद पीड़िता थाने पहुंची और वहां शिकायती आवेदन दिया लेकिन महिला थाने की पुलिस दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर मामले को दबाने का प्रयास करने में लगी रही वहीं पूरे मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस महकमें के बड़े अधिकारी मामले में कार्रवाई की बात कर रहे हैं