रीवा अवैध नशीला पदार्थ बिके तो डायल करें 9479997171, SP करेंगे शिकायतों की मॉनिटरिंग

रीवा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। बताया गया कि विंध्य क्षेत्र का रीवा नशेड़ियों का गढ़ बन गया है। यहां पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी नहीं रूक रही है। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश का प्रयागराज और मिर्जापुर मार्ग नशीली कफ सिरप लाने के लिए बदनाम है।

REWA NEWS: अवैध हथकंडों से तराई अंचल में फलफूल रहा शिक्षा का व्यवसाय

वहीं दूसरी तरफ नेशनल हाईवे 30 जबलपुर मार्ग से बड़ी मात्रा में गांजा की खेप आती है। शातिर तस्कर कभी-कभी, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ के रास्ते अंबिकापुर होकर शहडोल और सीधी मार्ग का उपयोग कर रीवा पहुंचते है। तस्कर ट्रेन, बस, ट्रक, कार, आटो और बाइक से खेप लाते है। इसके बाद गांव-गांव सप्लाई दी जाती है।

MP News:पूर्व मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता के बगावती तेवर, जल्द ले सकते हैं बड़ा निर्णय

हर हाल में तोड़ी जाएगी नशे के तस्करों की कमर
एसपी विवेक सिंह ने रीवा जिले में शहर से लेकर गांव तक बिक रहे नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा है। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 9479997171 जारी किया है। कहा है कि संबंधित नंबर पर आने वाली हर एक शिकायत को गोपनीय रखा जाएगा। सभी लोग अपने आसपास बिक रहे नशे की गोपनीय जानकारी दे सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *