जिले में कानून का नही राज बल्कि अपराधियों का खुलेआम गुंडाराज

पुलिस के प्रति उठता जन विश्वास,तेजी पनपने लगा असुरक्षा का भाव

 

आखिर क्यों पुलिस पर हमला करने बालो फरार आरोपियों को पकड़ने में पुलिस प्रशासन की नही रुचि?

 

मऊगंज । जिले मे पुलिस प्रशासन का शान्ति और सुरक्षा के दावे पूरी तरह से खोखला साबित हो रहा है। क्योंकि यहां पर माफिया लगातार कानून व्यवस्था से खुलेआम खिलवाड़ करते हुए पुलिस को चुनौती दे रहे हैं जिनके समक्ष वह लाचार दिख रही है ।

बीते एक वर्ष जिले में अपनी बेहतरीन कार्यशैली से पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र जैन ने पुलिस थानों की भ्रस्ट व्यवस्था में सुधार के लिए नेताओं के अनैतिक दबाव और रिश्वतखोरी से मुक्त पुलिस द्वारा फरियादियों को त्वरित न्याय मिले इसके लिए काफी संवेदनशील रहे है।

इतना ही नही माफिया राज के सफाए में लगातार जुटे रहे उनके इन्ही ईमानदार प्रयासों का नतीजा था कि जिले की कानून व्यवस्था सुदृढ हुई इससे आमजनता में सुरक्षा का भाव पैदा होने के साथ ही यह सब पुलिस के प्रति जन विश्वास का बढ़ाने का काम किया था।

तो सुदृढ व्यवस्था को बनाए रखना तो दूर बल्कि इसे बिगाड़ने का खतरनाक कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *