एसपी रसना ठाकुर ने कानून व्यवस्था को सख्त बनाने के लिए कसी कमर

जिले के पुलिस थाने में सीमित पुलिस बल अपराधियों से निपटने में बनी बड़ी चुनौती

 

बीती रात SDOPअवैध शराब के अड्डे पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर हमला

 

विधायक के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक बाद एक्शन में पुलिस

 

शाहपुर में अवैध शराब के अड्डे पर दबिश दौरान पुलिस पर हमला घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी अंकिता सुल्या के नेतृत्व में पुलिस ने कई आरोपियों की धरपकड़ और अन्य की तलाश जारी है

 

जिला मुख्यालय में अपराधों के रोकथाम व अपराधियों के सफाए के लिए भी 07 दिनों में एएसपी,एसडीओपी,और 05 दिवस अन्य थानों के प्रभारी करेंगे गश्त

 

मऊगंज। जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने जिले भारी पुलिस बल की कमी से जूझते पुलिस थानों के बीच विधायक के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक बाद एक्शन में पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुड़ ने एक सख्त रणनीति तैयार तय की है,उनका फोकस माफिया राज को खत्म करने और अपराधियों की कमर तोडऩे पर है। इस मुहिम के तहत विभागीय ढांचे को मजबूत करने और कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए एसपी रसना ठाकुर ने विभाग के पेच कसने की दिशा में बड़े कदम उठाए हैं।

इसी के तहत मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई में महुआ लाहन से बनाई जा रही अवैध शराब अड्डे पर दविश देने शाहपुर थाना की पुलिस देर रात ग्राम पंचायत बरांव पहुंची थी जहां पर ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के उपर ही पथराव कर दिया जिसमें शाहपुर थाना में पदस्थ थाना प्रभारी बी सी विश्वास को गंभीर रूप से चोट आई है और कुछ अन्य पुलिस कर्मी भी पथराव में घायल हुए हैं साथ ही कुछ जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज में लगभग रात डेढ़ से दो बजे के बीच लाया गया है! सूचना मिलते ही देर रात मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल भी घायल पुलिस कर्मियों का हाल जानने सिविल अस्पताल पहुंचे ! और उपचार की समुचित व्यवस्था बनवाईं ! फिलहाल घायल पुलिस कर्मियों की स्थिति सामान्य बताई गई है कुछ पुलिस कर्मियों के पथराव के दौरान हुई भगदड़ के चलते पैर में फैक्चर भी हुआ है! अपराधियों द्वारा कुछ पुलिस कर्मियों का मोबाइल फोन भी छीन लिया गया है।

सूत्रों की माने तो इस घटना की खबर मिलते ही अवैध कारोबारियों की कमर तोड़ने में जुटी तेजतर्रार एसडीओपी अंकिता सुल्या के नेतृत्व में पुलिस ने कई आरोपियों की धरपकड़ और अन्य की तलाश जारी है।

ग़ौरतलब है कि मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने अपराध और माफिया राज को जड़ से उखाडऩे के लिए एक मास्टरप्लान तैयार किया है, जिसमें अपराधियों की धरपकड़ और माफिया नेटवर्क को तोडऩे के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। इसके तहत जिले में लगातार अभियान चलाकर माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की शुरू की गई है।

सबसे बड़ी बात जिला मुख्यालय में अपराधों के रोकथाम व अपराधियों के सफाए के लिए भी 07 दिनों मे एएसपी,एसडीओपी,और 05 दिवस अन्य थानों के प्रभारी को गश्त के निर्देश दिए गए हैं।

मऊगंज एसपी ने विभाग के भीतर भी अनुशासन और कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए कई सुधारात्मक कड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। माफिया राज को खत्म करने और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए विभाग के प्रत्येक सदस्य को सतर्क और जिम्मेदार रहना होगा।

कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसपी ने विशेष योजनाएं बनाई हैं, जिनके तहत संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाई जाएगी और पुलिस की गश्त तेज की जाएगी। उनका लक्ष्य है कि जिले में शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहे, ताकि आम नागरिक भयमुक्त होकर जीवन यापन कर सकें।

उन्होंने नागरिकों से भी अपील की है कि वे कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। एसपी की इस सख्त कार्रवाई से जिले में माफिया राज और अपराधों पर अंकुश लगने की उम्मीद है, जिससे कानून का राज कायम हो सकेगा।

आइए सुनाते हैं शाहपुर थाना में पदस्थ घायल पुलिस कर्मी के साथ उक्त घटना को लेकर क्या कुछ जानकारी दे रहे हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *