सीएम शिवराज के मंच पर पहुंचते ही मनगवां में गोलियों की बौछार से दहला रीवा, युवक के कनपटी पर लगी गोली!

रीवा में अपराधी बेलगाम होते दिख रहे हैं पुलिस प्रशासन का अपराधियों में खौफ नहीं बचा है, प्रशासन की नाकामियों के चलते लगातार रीवा में जिस तरीके से अपराध का ग्राफ बीते दिनों से बढ़ता नजर आ रहा है, अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं एक तरफ सीएम का भाषण चल रहा है और दूसरी तरफ फिल्मी अंदाज में तड़ा तड़ा गोलियां चल रही है।




REWA HISTORY : रीवा (REWA)का इतिहास (History) जाने जिसका पूरे देश मे चर्चा होती है !




आखिर क्या है मामला
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मऊगंज में भाषण देने के लिए पहुंचे वहीं सुरक्षा के मद्देनजर जिले में पुलिस अमले को तैनात कर दिया गया था नाके नाके पर पुलिसकर्मी मौजूद थे, बता दें कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे आने जाने वालों की बराबर चेकिंग की जा रही थी गाड़ियों की भी चेकिंग की जा रही थी।




मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज को जिला घोषित किया




लेकिन इसी बीच रीवा में एक ऐसी घटना घटी थी जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया। एक तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान भाषण के लिए मंच पर चढ़ते हैं वहीं दूसरी तरफ भरे चौराहे पर दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी जाती है। यह मामला अपने आप में दिल दहला देने वाला मामला है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति का नाम बृजेंद्र कोरी है वह हनुमंता का रहने वाला है।




Rewa News : समदड़िया आखिर किसके लिए अडानी की भूमिका में है?




क्या है विवाद की वजह




यह पूरी घटना मनगवा थाना क्षेत्र के ढाबे पर घटित हुई , फिल्मी अंदाज में एक युवक और युवती स्कूटी से आते हैं, और ढाबे पर बैठे युवक के ऊपर बेधड़क गोलियां बरसाने लगते हैं अपराधियों में न किसी पुलिस, प्रशासन, शासन का डर था। इस पूरी घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया वही मौके से आरोपी फरार हो गए जानकारियों के अनुसार युवक और युवती एक मंदिर के चबूतरे पर बैठकर अश्लीलता कर रहे थे तभी बृजेंद्र ने इसका विरोध किया, बृजेंद्र पेसे से ट्रक ड्राइवर है युवक और युवती विरोध करने पर भड़क उठे। तभी आरोपी वहां से निकले युवक और युवती वहीं युवक ने बृजेंद्र को स्कूटी से उतरते ही गोली मार दी गोली बृजेंद्र के कान से लगती हुई निकल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *