विंध्य (VINDHYA)में अभी छह जिले की घोषणा करना बाकि है शिवराज जी!

मऊगंज (MAUGANJ)को दो विधानसभा का जिला बनाने के बाद विंध्य में और जिलो की माँग उठने लगी है जैसे………

मैहरको ज़िला बनना ही चाहिए परंतु राजनीतिक रस्सा कस्सी के चहके मैहर के लोग इतने इतने भाग्यशाली नही हो पाये जितना की मऊगंज और अगर शिवराज का ख़ास प्रदीप पटेल जैसा विधायक हो तो बात ही क्या (वो बात अलग है की प्रदीप पटेल ने कभी रामायण जलाया था और तुलसी पर लघुशंका की थी।




सतना ज़िले का चित्रकूट को भी ज़िला बनाने की माँग उठती रहती हैं। वहाँ के लोगों का कहना भी है की उत्तरप्रदेश के चित्रकूट में विकास की गंगा योगी जी ने बहा दी पर जहां मुख्य भगवान राम का चारो धाम है वहाँ शिवराज ने केवल कोरी घोषणाएँ की।




REWA NEWS : गोलियों की बौछार से दहला REWA,युवक के कनपटी पर लगी गोली




रीवा के त्योथर और मनगवाँ वासियों ने तो लड़कर सीधे मऊगंज में शामिल होने से मना कर दिया। परंतु तराई अंचल में त्योंथर को ज़िला बनाए की संभावना और प्रबल हो गई है।




मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मऊगंज को जिला घोषित किया




व्याहारी शहडोल ज़िले से 100 किलोमीटर पर है मूलतः आदिवासी क्षेत्र है और मऊगंज की तरह ज़िला बनने की क्षमता रखता है तो इसे भी जिला बनाने की माँग उठती रहती है। अनूपपुर का कोतमा भी जिला बनने की योग्यता रखता है।




REWA HISTORY : रीवा (REWA)का इतिहास (History) जाने जिसका पूरे देश मे चर्चा होती है !




इसी तरह सीधी में सिहावल को भी इस विधानसभा के पहले ज़िला बनाया जा सकता है!

पन्ना से देवेंद्र नगर और पवई की दूरी के कारण पर्याप्त विकास न होने के चलते यहाँ के लोगों की माँग भी इसे ज़िला बनाने की रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *