MP Suicide: मध्य प्रदेश के सीधी में बुजुर्ग ने पोते की चिता में कूदकर दे दी जान, जानें पूरा मामला

पहले पत्नी की हत्या की फिर आत्म हत्या पोते की शोक में बाबा ने चिता में कूद कर की आत्म हत्या।

सिहौलिया हत्याकांड में बड़ा अपडेट मृतक अभय राज यादव के बाबा ने धधकती चिता में कूद कर दी जान क्षेत्र में मचा कोहराम।

सीधी। जिले के बहरी थाना अंतर्गत ग्राम सिहौलिया में
बरसों से चल रहे पति पत्नी के बीच अंतर कलह की वजह से पत्नी को कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दिया था और खुद को फांसी लगा कर जान दे दी थी।

यह मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है बता दे कि उक्त हत्याकांड के बाद कल जब दोनों मृतकों को मुखाग्नि देखकर परिजन घर चले गए थे। उसी बीती रात को मृतक अभय राज यादव के बाबा ने घर वालों के अंजान में बिजली गुल होने का फायदा उठाते हुए निकलकर शमशान पहुंच गया और धधकती हुई चिता में खुद कूद कर जान दे दी। घर वालों को तब पता चला जब बाबा के बिस्तर पर जाकर देखा तो बाबा नहीं थे इधर-उधर खोजबीन शुरू हुई और जब शमशान घाट में जाकर देखें तो बाबा की अधजली लाश चिता पर पड़ी हुई थी।

पूरी घटना के बाद परिजनों के द्वारा बहरी पुलिस को सूचित किया गया जहां मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और पूरे मामले की विवेचना जारी है।

फिलहाल इस पूरी घटना को लेकर डी एस पी डॉ गायत्री तिवारी का कहना है परिजनों कि सूचना पर लाश के अवशेष के रूप में मृतक बाबा के कपड़े और अधजली लाश के बचे कुछ अवशेष के आधार पर पुष्टि कि गई है कि मृतक अभय राज के बाबा की मौत हुई है पुलिस पूरे मामले में निष्पक्ष रूप से विवेचना कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *