परिषद अध्यक्ष ने पार्षदों के आरोप को बताया निराधार
परिषद में हुए निर्माण कार्य एवं खरीदी को लेकर पार्षदों के विरोध एवं भ्रष्टाचार की बात को सीएमओ एवं अध्यक्ष ने निराधार बताते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की सहमति जाहिर की
रीवा __मऊगंज : कुछ दिनों से नगर परिषद मऊगंज में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल ही रहा था कि इस बीच नगर परिषद अध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर सभी आरोपों को निराधार बताते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने में अपनी सहमति दी है बीते दिन पार्षदों द्वारा आवेदन देकर निर्माण कार्य एवं बिल भुगतान में आपत्ति जताते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था जिसमें तालाब का पुनर्आवंटन मिठाई नाश्ता ट्रैक्टर खरीदी एवं अन्य कार्यों पर आरोप लगाया गया था
जिसमें अध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा पुख्ता प्रमाण के साथ आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वर्ष 2021 में पुनर्आवंटन का कार्य तालाबों का किया गया था जिसका समय 10 वर्ष का होता है मिठाई नाश्ता में भारी बिल भुगतान का खंडन करते हुए कहा इस तरह के भुगतान सरकारी कार्यक्रमों को लेकर होता है जिसमें मुख्यमंत्री के आगमन टनल परियोजना कार्यक्रम विधायक संबंधी कार्यक्रम अन्य हितग्राहियों को हितलाभ देने हेतु जिले में कलेक्टर के कार्यक्रम में ले जाना इस तरह के बिल भुगतान सरकारी कार्यक्रमों को लेकर खर्च किया गया था
MP Monsoon 2023 : मध्यप्रदेश में 5 साल में पहली बार इतना लेट आएगा मॉनसून
जिसमें अध्यक्ष कि नहीं सीएमओ की भूमिका रहती है इसके अलावा ट्रैक्टर खरीदी का मामला सामने आया था जिसमें निविदा के बाद टेंडर प्रक्रिया के तहत ट्रैक्टर खरीदी की गई थी जो पीआईसी परिषद के अनुमोदन के बाद यह निर्णय लिया गया था अन्य आरोपों में हैंडपंप उत्खनन का मामला सामने आया था जिसमें ज्यादातर पार्षदों द्वारा हैंडपंप उत्खनन मोटर पंप सेट एवं खनन के बाद पूर्ण रूप से हैंडपंप संचालित होने का प्रमाणीकरण पार्षदों द्वारा पत्र देकर किया गया था
REWA NEWS : नईगढ़ी अंतर्गत 76 पंचायतों के विकास में ग्रहण बने स्वयंभू नेता
पार्षदों द्वारा भुगतान करने की बात उक्त पत्र में कही गई है इन तमाम प्रक्रिया के बाद हैंडपंप खनन का भुगतान किया गया था अध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा कहा गया सभी बिल भुगतान एवं कार्य नियमानुसार किए गए हैं पार्षदों का आरोप गलत है इसके बावजूद भी उच्च स्तरीय जांच कराने में हम सभी की सहभागिता एवं निराकरण हेतु जांच कराने में सहमति देते हैं