rewa news

rewa news

थाना समान पुलिस ने अवैध रूप से लोहे का चाकू लहरा कर आमजन में भय पैदा करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक रीवा  शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी समान निरी. जे.पी.पटेल एवं उनकी टीम ने अवैध रूप से लोहे का चाकू लहरा कर आमजन में भय पैदा करने वाले आरोपी को थाना समान की पुलिस ने किया गया गिरफ्तार–

घटना का विवरण –
दिनांक- 07.06.23 को दौरान विवेचना एवं भ्रमण के मुखबिर से सूचना ‍मिली कि समदडिया सी ब्लाक दीप ज्योति स्कूल के पास मेन रोड थाना समान रीवा में एक व्यक्ति अवैध रूप से कटारनुमा चाकू हाथ में लिये लहरा रहा है तथा लोगो को डरा धमका रहा है व आमजनों में दहशत फैला रहा है, जो सूचना की तस्दीक हेतु मौके के गवाहो को हमराह लेकर मुखबिर के बताये स्थान समदडिया सी ब्लाक दीप ज्योति स्कूल के पास रीवा पहुँचा तो देखा कि एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबन्दी कर पकड़ा गया जो एक कटारनुमा चाकू लिये मिला जिसका नाम पता पूँछा गया तो अपना नाम धर्मेंद्र कुमार गुप्ता पिता मंगल कुमार गुप्ता उम्र 39 वर्ष निवासी मरफा मंदिर के पास द्वारिका नगर थाना समान जिला रीवा (म.प्र.) बताया

MP Monsoon 2023 : मध्यप्रदेश में 5 साल में पहली बार इतना लेट आएगा मॉनसून

जिससे उसके पास कटारनुमा चाकू रखने का वैध लाईसेंस चाहा गया जो कोई कागजात नहीं होना बताया । जो धर्मेंद्र कुमार गुप्ता का यह कृत्य धारा 25 बी आर्म्स एक्ट का दण्डनीय अपराध पाये जाने से आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार कटारनुमा चाकू मौके पर उपरोक्त गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं आरोपी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार किया गया जाकर अपराध क्र. 217/23 धारा 25(बी) आर्म्स एक्ट कायम किया जाकर जे.आर. मे माननीय न्यायालय पेश किया गया।

 REWA NEWS : नईगढ़ी अंतर्गत 76 पंचायतों के विकास में ग्रहण बने स्वयंभू नेता
जप्त मशरूका

(1) एक लोहे कटारनुमा चाकू कीमती 1000 रुपये
नाम पता गिरफ्तार आरोपी –
(1) धर्मेंद्र कुमार गुप्ता पिता मंगल कुमार गुप्ता उम्र 39 वर्ष निवासी मरफा मंदिर के पास द्वारिका नगर थाना समान जिला रीवा (म.प्र.)
महत्वपूर्ण भूमिका-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जे.पी.पटेल, प्र.आर. मसूद खान एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *