विधानसभा चुनाव से पहले मप्र में बीजेपी को तगड़ा झटका, इन दो दिग्गजों ने थामा कांग्रेस का दामन
MP Election : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है तमाम राजनीतिक पार्टियां वोटरों को रिझाने में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी और अपनी पार्टी से नाराज चल रहे दिग्गज राजनेता भी पार्टी छोड़कर विपक्षी पार्टी का हाथ थामते हुए दिखाई दे रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में भारतीय जनता पार्टी के कई जाने-माने नेता कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं।
ऐसे में कांग्रेस के हौसले विधानसभा चुनाव से पहले काफी ज्यादा बुलंद नजर आ रहे हैं, जिस तरह से कर्नाटक चुनाव जीतने के बाद कांग्रेसमें जोश दिखाई दे रहा है। ऐसा माना जा सकता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस कड़ी टक्कर देती हुई नजर आने वाली है अभी से ही कांग्रेस ने बीजेपी को हराने की शुरुआत कर दी हैं।
APP ने बढ़ा दी BJP-Congress की टेंशन, टिकट बंटवारे को लेकर बताया अपना प्लान
बता दें कि, शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के दो दिग्गज नेताओं ने कमल का साथ छोड़ कर हाथ के पंजे को थाम लिया है। दरअसल, लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक ध्रुप प्रताप सिंह और कटनी के पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता शंकर लाल मेहतो ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में भोपाल में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली।
MP News:कमलनाथ ने किया ओबीसी को आरक्षण देने का ऐलान
इन दोनों दिग्गजों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद काफी हद तक समीकरण बदलते हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के लिए बता दे कि ध्रुव प्रताप सिंह भाजपा की विचारधारा से बिल्कुल भी खुश नहीं है। ऐसे में उन्होंने पिछले दिनों ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। अब उन्होंने कांग्रेस का हाथ थामते हुए कांग्रेस को मजबूत कर दिया है। शंकर लाल महतो ने बीजेपी की विचारधारा से खुश ना होकर उन्होंने कांग्रेस को ज्वाइन किया है और जमकर हमला बोला हैं।