APP ने बढ़ा दी BJP-Congress की टेंशन, टिकट बंटवारे को लेकर बताया अपना प्लान

मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होंगे। बीजेपी-कांग्रेस के अलावा इस बार आम आदमी पार्टी ने सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। आप की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा टिकट बंटवारे में 100 से 120 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा। आप किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।आम आदमी पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई की अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि उनकी पार्टी एमपी में 100 से ज्यादा महिला उम्मीदवारों को टिकट देगी।

उन्होंने कहा कि राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी 100 से 120 सीटों पर उम्मीदवार चुनने के मामले में महिलाओं को तरजीह देगा। अग्रवाल ने इंदौर प्रेस क्लब में संवाददाताओं से कहा,‘‘मैं आगामी विधानसभा चुनावों में 100 से 120 सीटों पर उम्मीदवार चयन के मामले में महिलाओं को प्राथमिकता दूंगी।’’ उन्होंने बताया कि ‘आप’ सूबे की सभी 230 सीटों पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी और किसी अन्य दल के साथ चुनावी गठबंधन नहीं करेगी।

REWA NEWS : आबकारी अमला बना मूकदर्शक,हाइवे में ही नियम विरुद्ध शराब दुकान हो रही संचालित,

अग्रवाल ने कहा,‘‘सूबे में अब तक केवल कांग्रेस या भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) की सरकार इसलिए बनती रही है क्योंकि पहले जनता के पास विकल्प नहीं था। लेकिन अब राज्य में ‘आप’का परिवार बढ़ चुका है और आप जल्द हमें सरकार बनाने के रास्ते पर आगे बढ़ता देखेंगे।’’ उन्होंने कहा कि पंजाब और गुजरात की तरह मध्यप्रदेश में भी आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व जनता की राय लेने के बाद मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करेगा।

MP में आज से बंद हो सकती है आयुष्मान कार्ड की सुविधा, प्राइवेट हॉस्पिटल एसोसिएशन कर रहा विरोध 

लाड़ली बहना योजना दिखावा है
अग्रवाल ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी ‘‘लाड़ली बहना योजना’’ को महज दिखावा करार दिया। कहा कि जल्द ही सभी को ज्ञात हो जाएगा कि इस योजना की रकम कितनी महिलाओं के खातों में जा रही है। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 अप्रैल को तलब किए जाने पर अग्रवाल ने कहा कि अडाणी मामला उठाए जाने के कारण उन्हें यह समन भेजा गया है। उन्हें झूठे प्रकरण में फंसाकर मुख्यमंत्री के रूप में काम करने से रोकने की कोशिश की जा रही है।आप बीजेपी की विरोधी पार्टी है

Rewa : दस करोड़ के घोटाले में जल संसाधन विभाग के नौ अफसरों पर FIR
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सरीखी जांच एजेंसियों का गलत फायदा उठाकर ‘आप’को झुकाना चाह रही है। इस सरकार को सिर्फ हमारी पार्टी से डर लगता है।” बता दें कि रानी अग्रवाल, सिंगरौली की महापौर हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्हें इस पद पर काम करने में संघर्ष करना पड़ रहा है क्योंकि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है और ‘आप’ सत्तारूढ़ दल की विरोधी पार्टी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *