मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री, अगले 48 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश, 19 जिलों में बाढ़ का खतरा

MP Weather : मध्यप्रदेश में काफी इंतजार के बाद मानसून आ गया है। मानसून बालाघाट, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, डिंडोरी उमरिया के रास्ते आया है और अब राजधानी भोपाल समेत 19 जिलों में असर देखा जा रहा है। वहीं अगले 2 दिन के बाद इस मानसून की वजह से पूरे प्रदेश में भारी बारिश होगी। मौसम विभाग (weather department) के अनुसार ये दौर जून के अंत तक जारी रहेगा। हालांकि अभी पूरे मध्यप्रदेश में मानसून नहीं आये है कुछ जिलों में मानसून की एंट्री हुई है। आने वाले 4 से 5 दिन में पुरे मध्यप्रदेश में मानसून आ जायेंगे।

दरअसल मध्य प्रदेश में मानसून (Monsoon in Madhya Pradesh) आ गया है और अब आगामी दिनों में कई जिलों में बाढ़ आने की सम्भावना भी है। ऐसे में भारी बारिश के बीच इन जिलों में निचली बस्तियों में पानी भरने के साथ ही बाढ़ का खतरा देखने को मिलेगा। इसमें अलीराजपुर, सागर, झाबुआ, अनूपपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, रायसेन, सीहोर, नर्मदा पुरम, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन एवं देवास के कुछ इलाकों में बाढ़ का खतरा (flood risk) है।

मध्य प्रदेश मानसून- मध्य प्रदेश के 20 जिलों में तूफानी बारिश होगी, 8 जिलों में बाढ़ का खतरा 

जबकि जिन जिलों में मूसलाधार बारिश (torrential rain) होगी उनमें सागर, अलीराजपुर, झाबुआ शामिल है। जबकि कई जगह पर भारी बारिश (Heavy rain) को लेकर संभावना जताई गई है। भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आने से बाढ़ की स्थिति निर्मित होगी।

इस जगह हुई मानसून की पहली बारिश 

वहीं मौसम विभाग की माने तो 26 जून तक पूरे मध्यप्रदेश में मानसून की भारी बारिश (heavy monsoon rain) होगी। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रताप सिंह की मानें तो मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है और इसकी पहली बारिश पंचमढ़ी में हुई है। वही जबलपुर और छिंदवाड़ा में भी बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया। इसके साथ ही रायसेन की विदिशा और नर्मदापुरम में भी बारिश हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *