सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में पानी का संकट
रीवा: सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में पानी की समस्या बनी हुई है। स्थिति यह है कि ओपीडी में पानी की सप्लाई के लिए जगह-जगह पानी की टोंटी लगी हुई है लेकिन इसमें से पानी ही नहीं आता। जिसकी वजह से पानी की व्यवस्था करने के लिए मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशान होना पड़ रहा है
Rewa News: रीवा में पेश हुआ बजट, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में हुई चर्चा
अस्पताल सूत्रों की माने तो एक साल पूर्व मरीजों और उनके परिजनों को साफ-स्वच्छ और मीठे पानी के लिए अस्पताल की छत पर आरओ का निर्माण कार्य कराया गया था। इसका विधिवत उद्घाटन भी किया गया था। कुछ समय तक चलने के बाद आरओ ने काम करना बंद कर दिया। आरओ से पानी की निकलना बंद हो गया।
Rewa Viral News: शादी से ठीक से पहले 6 बच्चों के बाप के साथ फरार हुई दुल्हन, मचा हड़कंप मचा हड़कंप
प्रबंधन ने भी समस्या के निराकरण की दिशा में प्रयास नहीं किया। बताया गया है कि ओपीडी में एक तरफ जहां पानी ही नहीं रहा वहीं अस्पताल के कुछ वार्डों में गंदा पानी आ रहा है। यह पानी पीने लायक नहीं होता। अस्पताल सूत्रों की माने तो महीनों से फिल्टर तक चेंज नहीं किया गया है। जिसके कारण यह हालात बने हैं।