धोखाधड़ी के मामले में फरार तीन हजार का इनामी पकड़ाया

रीवा : मऊगंज पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक साल से फरार आरोपी को पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपी यादवेन्द्र सिंह पुत्र धर्मराज सिंह 36 वर्ष निवासी बिरहटा थाना शाहपुर की गिरफ्तारी पर एसपी द्वारा तीन हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 409, 420 एवं 3/7 ईसी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है।



Rewa News: रीवा में पेश हुआ बजट, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में हुई चर्चा



पकड़े गए युवक को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया। बताया गया कि एसडीएम कार्यालय सहायक आपूर्ति कार्यालय हनुमना में पदस्थ सुनील कुमार बोहित द्वारा युवक के खिलाफ धोखाधड़ी से संबंधित प्रकरण 2022 में दर्ज कराई गई थी।



रीवा के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में पानी का संकट



शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। इसी कड़ी में बीते दिवस पुलिस को मुखबिर से आरोपी के संबंध में सूचना मिली जिसके बाद मऊगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *