छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे.
विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा से आते हैं. विष्णुदेव साय 2020 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं और वह प्रदेश के बड़े आदिवासी नेता हैं. वहीं, विधायक दल की बैठक से पहले रमन सिंह और संगठन महामंत्री पवन साय के साथ भी पर्यवेक्षकों ने चर्चा की थी
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद लोगों को इंतजार था कि सूबे का मुख्यमंत्री कौन होगा? अब इसका इंतजार खत्म हो गया है.
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे. ये विधायक दल की बैठक में फैसला लिया गया है. विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया है.
रमन सिंह ने प्रस्ताव किया. इसके बाद अरुण साब और बृजमोहन अग्रवाल ने समर्थन किया. पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री को लेकर तमाम नामों पर कयास लगाए जा रहे थे
विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा से आते हैं. राज्य में आदिवासी समुदाय की आबादी सबसे अधिक है और साय इसी समुदाय से हैं. सूबें में इस समुदाय से अजित जोगी के बाद कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं बन सका था
विष्णुदेव साय 2020 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित ने कहा था कि इन्हें जिताइ, मैं इनको बड़ा आदमी बना दूंगा. वहीं, आज विधायक दल की बैठक से पहले रमन सिंह और संगठन महामंत्री पवन साय के साथ भी पर्यवेक्षकों ने चर्चा की थी.