IMG-20221116-WA0003

MP Nagar Palika Recruitment 2022 – मध्य प्रदेश नगर पालिका कार्यालय में विभिन्न पदों पर भर्ती

 

कार्यालय नगर परिषद ग्‍वालियर द्वारा MP Nagar Palika Recruitment Bharti 2022 वेबसाइट पर जारी किया गया है। सरकारी नौकरी को पसंद करने वाले सभी उम्मीदवार MP Nagar Palika Recruitment Notification 2022 की पीडीऍफ़ देख सकते है। इस जॉब के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार MP Nagar Palika Recruitment 2022 in Hindi की तिथियाँ, योग्यता, आयु सीमा, फीस, आवेदन और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

MP Nagar Palika Recruitment Post

स्वच्छ्ता सहायक

कंप्यूटर ऑपरेटर

ऑफिस असिस्टेंट

इलेक्ट्रीशियन

वाहन चालक

 

जूनियर इंजीनियर (सिविल)

MP Nagar Palika Recruitment No. Of Post

जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 01

 

कंप्यूटर ऑपरेटर – 01

 

ऑफिस असिस्टेंट – 02

इलेक्ट्रीशियन – 01

वाहन चालक – 03

स्वच्छ्ता सहायक – 01

MP Nagar Palika Recruitment Eligibility

जूनियर इंजीनियर (सिविल) – संबंधित क्षेत्र में इंजीनियर में डिप्लोमा एवं शासकीय /अर्धशासकीय विभागों में 02 वर्ष का अनुभव।

 

कंप्यूटर ऑपरेटर – पी.जी.डी.ए तथा कंप्यूटर दक्षता प्रमाणी परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र एवं शासकीय /अर्धशासकीय विभागों में 01 वर्ष का अनुभव ।

 

ऑफिस असिस्टेंट – बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण तथा कंप्यूटर प्रचालन के सम्बन्ध में कंप्यूटर दक्षता प्रमाणी परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र एवं शासकीय /अर्धशासकीय विभागों में 01 वर्ष का अनुभव ।

 

इलेक्ट्रीशियन – सम्बंधित ट्रेड में आई टी आई एवं शासकीय /अर्धशासकीय विभागों में 01 वर्ष का अनुभव ।

 

वाहन चालक – 10वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा हैवी /लाइट मोटर व्हीलर चलाने का लाइसेंस एवं शासकीय /अर्धशासकीय विभागों में 01 वर्ष का अनुभव।

 

स्वच्छ्ता सहायक – 05वीं उत्तीर्ण एवं शासकीय /अर्धशासकीय विभागों में 01 वर्ष का अनुभव।

 

MP Nagar Palika Recruitment Salary

जूनियर इंजीनियर (सिविल) – रूपए 10,000/-प्रतिमाह।

 

कंप्यूटर ऑपरेटर – रूपए 8,000/-प्रतिमाह।

ऑफिस असिस्टेंट – रूपए 10,000/-प्रतिमाह।

इलेक्ट्रीशियन – रूपए 10,000/-प्रतिमाह।

वाहन चालक – रूपए 10,000/-प्रतिमाह।

स्वच्छ्ता सहायक – रूपए 8,000/-प्रतिमाह।

MP Nagar Palika Recruitment Fees

कोई आवेदन फीस नहीं।

MP Nagar Palika Recruitment Age Limit

न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष।

अधिकतम आयु सीमा – 64 वर्ष।

 

MP Nagar Palika Recruitment Selection Process

साक्षात्कार के आधार पर।

MP Nagar Palika Recruitment How to Apply

आवेदन पत्र को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद् मोहना जिला ग्वालियर पिन कोड – 475330 के नाम से पंजीकृत डाक से प्रेषित किये जावें तथा कार्यालीन कार्य दिवसों में नगर परिषद् कार्यालय में प्रातः 11 बजे से सायं 05 बजे दिनांक 17/11/2022 तक जमा किये जा सकते हैं।

 

MP Nagar Palika Recruitment Date

आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 01/11/2022

 

आवेदन की अंतिम तिथि – 17/11/2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *