मध्य प्रदेश जबलपुर में प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्तियों, 1 लाख से ज्यादा मिलेगा सैलरी, ऐसे करें आवेदन – MP Nscbmc Jabalpur Vacancy 2023

ताजी सुभाष चंद्र बोस कॉलेज जबलपुर द्वारा कई पदों पर विज्ञापन जारी किया है जिसमें की इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अगर आप सरकारी नौकरियों की तलाश में है और चाहते हैं सरकारी नौकरी पाना तो आपके लिए Madhya Pradesh द्वारा जारी की गई MP Nscbmc Jabalpur Vacancy 2023 मैं आवेदन करने का बहुत अच्छा अवसर है। इस भर्ती में प्रोफेसर समेत कई पद पर व्यक्तियों को नौकरी दी जाएगी। हम नीचे इस sarkari Naukri की पूरी डिटेल विस्तार से दे रहे हैं अभ्यर्थी चेक करें।



IPS Transfers in MP: 75 आइपीएस के तबादले, रीवा,सीधी, सिंगरौली,देहात इंदौर,हरदा सहित कई जिलों के एसपी बदले, देखें पूरी सूची

NSCBMC भर्ती में कितने पद शामिल होंगे

इस भर्ती मैं प्रोफेसर समेत कई पदों का आयोजन होगा जिसमें प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर समेत यह पद शामिल किए। अभ्यर्थियों को इन पदों पर शैक्षिक योग्यता के मापदंड पर नौकरी दी जाएगी। सभी पदों के दो दो पदों पर आवेदन होंगे।



Rewa News: अभय मिश्रा के जाने के बाद आखिर कौन होगा रीवा विधानसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी

NSCBMC भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता कितनी होगी

अभ्यर्थियों को भर्ती में आयोजन के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा द्वारा चिकित्सा संस्थानों से अध्यापकों संबंधित न्यायालय के आधार पर आवेदन कर सकते हैं जिसमें उन्हें PhD के साथ-साथ डॉक्टरों की भी डिग्री अनिवार्य होगी। उम्मीदवार को तीन लाख तक का मासिक सैलरी दिया जाएगा जो इसमें चयनित होंगे।

MP NEWS : 29 जिलों के SP बदले, भोपाल के ACP सचिन अतुलकर को छिंदवाड़ा का DIG बनाया

NSCBMC भर्ती के लिए आयु सीमा

Professor – 35-62 वर्ष



Assistant professor – 30-62

Associate professor – 25-63

Rewa के नए SP बनाए गए विवेक सिंह (IPS) 

NSCBMC भर्ती के लिए आवेदन कैसे होगा

आवेदन फॉर्म भर कर दिए गए पते पर अभ्यर्थी को भेजना होगा। यह फॉर्म सुभाष चंद्रा जी बॉस कॉलेज जबलपुर में पहुंचाया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च 2023 निर्धारित की गई है इससे पहले पहले अब भर्ती आवेदन फॉर्म भरकर सुभाष चंद्र कॉलेज पहुंचा। आवेदन फॉर्म ऑफिशल वेबसाइट पर मिल जाएगा।



http://www.nscbmc.ac.in/

Address: कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर, मध्यप्रदेश – 482003

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *