रेल यात्रियों को मिलेगी राहत:रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन का 6 महीने तक घन्सौर स्टेशन में अब होगा ठहराव

पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट एवं गुजरने वाली ट्रेनों को प्रायोगिक तौर पर अगले छह माह के लिए 2 मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया गया है।



गाड़ी संख्या 11754/11753 रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन:-

गाड़ी संख्या 11754 रीवा से इतवारी ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन रीवा से प्रस्थान कर कल से घन्सौर स्टेशन पर आगमन समय 00:41 बजे एवं प्रस्थान समय 00:43 बजे रहेगा।



इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11753 इतवारी से रीवा ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन इतवारी से प्रस्थान कर 27 मार्च से घन्सौर स्टेशन पर आगमन समय 00:20 बजे एवं प्रस्थान समय 00:18 बजे रहेगा। इस प्रायोगिक ठहराव से पमरे के रीवा, सतना, मैहर, कटनी एवं जबलपुर के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।



गाड़ी संख्या 18477/18478 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्त्कल एक्सप्रेस ट्रेन:-

गाड़ी संख्या 18477 पुरी से योग नगरी ऋषिकेश उत्त्कल एक्सप्रेस ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन पुरी से प्रस्थान कर आज से ब्रजराजनगर स्टेशन पर आगमन समय 10:58 बजे एवं प्रस्थान समय 11:00 बजे एवं बेलपाहाड़ स्टेशन पर आगमन समय 11:09 बजे एवं प्रस्थान समय 11:11 बजे रहेगा।



इसी प्रकार,



गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश से पुरी उत्त्कल एक्सप्रेस ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश से प्रस्थान कर आज से ही बेलपाहाड़ स्टेशन पर आगमन समय 12:06 बजे एवं प्रस्थान समय 12:08 बजे एवं ब्रजराजनगर स्टेशन पर आगमन समय 12:23 बजे एवं प्रस्थान समय 12:25 बजे रहेगा। इस प्रायोगिक ठहराव से पमरे के कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, खुरई एवं मालखेड़ी के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *