मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव इसी साल होना है जिसको लेकर प्रदेश भर में राजनीतिक सरगर्मी का तापमान धीरे धीरे बढ़ता हुआ दिखाई देने लगा है, हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ विंध्य के नेताओं के साथ बैठक कर रहें है जिसमे टिकट को लेकर गुणा भाग लगातार जारी है।

यह देखना काफ़ी दिलचस्प होगा की विंध्य को लेकर कांग्रेस की क्या तैयारी है जहाँ की आठो विधानसभा सीटों में बीजेपी का दबदबा कायम है।

इस साल के चुनाव में रीवा की सीट काफ़ी दिलचस्प होनी वाली क्यूकी हाल ही के नगर निगम चुनाव में बीजेपी अपना महापौर बनाने में असफल थी तथा कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा ने बाजी मार ली था।

 

UP NEWS : दो दोस्तों की अजब कहानी जिसको लेकर पुरे उत्तरप्रदेश में मचा हड़कंप योगी सरकार संकट में

 

अभय मिश्रा पहुंचे सेमरिया

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के तेज तर्रार नेता अभय मिश्रा रीवा की सीट से राजेंद्र शुक्ला को चुनौती तो दी थी परन्तु हार का मुँह देखना पड़ा, इस बार वो अपने पूर्व सीट सेमरिया से हुंकार भर रहें है जहाँ से  बीजेपी के  के पी त्रिपाठी विधायक है।

 

तो रीवा से कौन होगा कांग्रेस का उम्मीदवार

अभय मिश्रा के चले जाने के कारण इस सीट पर अब कई दावेदार दिख रहें है, सूत्रों के मुताबिक तीन चेहरे रेस में है…..

 

(1) अजय मिश्रा बाबा

अजय मिश्रा बाबा के ऊपर विश्वास इसलिए भी जताया जा रहा है क्यूकि हाल ही के नगरनिगम चुनाव में, बाबा ने जीत हासिल की थी।

 

(2) पुष्पराज सिंह

रीवा रियासत के महाराजा सिरमौर विधायक के पिता पूर्व मंत्री (मध्य प्रदेश सरकार) भी रेस में चल रहें है, हालांकि उनकी नज़दीकी बीजेपी से जयेदा है परन्तु अभी तक आधिकारिक सदस्य नहीं है।

पुष्पराज सिंह पहले कांग्रेस के ही नेता हुआ करते थे लेकिन फिर मध्यप्रदेश के पूर्वमुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से विवाद के कारण पार्टी छोड़ दी थी।

 

(3)सिद्धार्थ तिवारी ‘राज ‘

विंध्य के कद्दवर नेता श्री निवास तिवारी के पौत्र पूर्व लोकसभा प्रत्यासी के भी आसार दिख रहें है हालांकि उनके समर्थक सिरमौर को पहली पंसद बताते है।

बहरहाल कांग्रेस संगठन के लिए काफ़ी सिरदर्द भरा निर्णय होने वाला क्यूकि नगरनिगम चुनाव से वापसी के संकेत दिख रहें है जिसको कमलनाथ भुनाना अवश्य चाहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *