
जीन्स का पैंट फटने के विवाद में भाई के हाथों हुई थी बहन की हत्या
कोतवाली पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा
रीवा: सिटी कोतवाली पुलिस ने अंधी हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि पचमठा निवासी यासमीन खान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आने पर पुलिस ने मृतिका के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतिका झगड़ालू स्वभाव की थी। छोटा भाई अपचारी बालक बहन यासमीन का जींस का पैंट पहन रहा था, जो फट गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगडा होने लगा। छोटा भाई गुस्से में आकर अपनी बहन के सिर पर कपड़ा साफ करने वाला बैट मोगरी से मार दिया । मृतिका के सिर में अंदर ज्यादा चोट लगी और वही पर बेहोश होकर गिर गई। जिसने कुछ देर में दम तोड़ दिया।
VIDEO : CM SHIVRAJ को 2 लाख महीना जाता है REWA RTO की अवैध वसूली से ?
यह घटना 29 मई की हैं। हॉस्पिटल से 17 जून को पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर डॉक्टर द्वारा मृतिका न की मृत्यु फांसी से न होकर सिर में एवं शरीर मे अन्य भा जगहो पर आई चोट के कारण बताया गया। डॉक्टर ट्र की रिपोर्ट पर प्रकरण में धारा 302, 201 का अपराध मि कायम कर आरोपी अपचारी बालक एवं उसकी रव बहन जमीला बेगम पिता निसार अहमद उम्र 26 ल साल निवासी पचमठा घोघर को हिरासत मे लेकर ल न्यायालय में पेश किया गया।
MP News:कमलनाथ ने किया ओबीसी को आरक्षण देने का ऐलान
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए टीआई फ आदित्य प्रताप सिंह परिहार ने टीम गठित की थी। कि टीआई सहित उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, सहायक स उप निरीक्षक महेन्द्र त्रिपाठी, महिला आरक्षक सुनीता वा सोलंकी आदि की सराहनीय भूमिका रही ।