REWA RTO

रीवा आरटीओ की अवैध वसूली से परेशान ट्रक ड्राइवर ने लगाया लंबा जाम

रीवा जिले में लगातार रीवा आरटीओ की अवैध वसूली चरम सीमा पर है जिससे ट्रक ड्राइवर आहत होकर आज सुबह से ही रीवा रतहरा टोल प्लाजा के पास हो रही अवैध वसूली को लेकर हल्ला बोल दिया और यहां पर अपनी गाड़ी खड़ी कर रही ट्रक ड्राइवर का कहना है कि रीवा आरटीओ अवैध वसूली कर रहा है जितने भी चक्कर यहां से निकलते हैं

REWA NEWS : गुढ़ थाने में पीड़ित की नहीं लिखी गई FIR पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

उतनी बार यहां से 2 से ₹3000 की अवैध वसूली रीवा आरटीओ के प्राइवेट आदमी करते हैं,सुबह 6 बजे से लगा है लंबा जाम

बीती रात लगा रहा घंटो जाम आने जाने बालो के छूटे पसीने

सीएम शिवराज को 2 लाख महीना जाता है रीवा आरटीओ की अवैध वसूली से?

MP Bhopal: राज्य शासन ने किये DSP के तबादले, लिस्ट जारी,हुई नई पदस्थापना

ट्रक ड्राइवरो ने लगाए बहुत ही गंभीर आरोप आरटीओ की अवैध वसूली में विधायक से लेकर मंत्री तक शामिल?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *