रीवा आरटीओ की अवैध वसूली से परेशान ट्रक ड्राइवर ने लगाया लंबा जाम
रीवा जिले में लगातार रीवा आरटीओ की अवैध वसूली चरम सीमा पर है जिससे ट्रक ड्राइवर आहत होकर आज सुबह से ही रीवा रतहरा टोल प्लाजा के पास हो रही अवैध वसूली को लेकर हल्ला बोल दिया और यहां पर अपनी गाड़ी खड़ी कर रही ट्रक ड्राइवर का कहना है कि रीवा आरटीओ अवैध वसूली कर रहा है जितने भी चक्कर यहां से निकलते हैं
REWA NEWS : गुढ़ थाने में पीड़ित की नहीं लिखी गई FIR पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
उतनी बार यहां से 2 से ₹3000 की अवैध वसूली रीवा आरटीओ के प्राइवेट आदमी करते हैं,सुबह 6 बजे से लगा है लंबा जाम
बीती रात लगा रहा घंटो जाम आने जाने बालो के छूटे पसीने
सीएम शिवराज को 2 लाख महीना जाता है रीवा आरटीओ की अवैध वसूली से?
MP Bhopal: राज्य शासन ने किये DSP के तबादले, लिस्ट जारी,हुई नई पदस्थापना
ट्रक ड्राइवरो ने लगाए बहुत ही गंभीर आरोप आरटीओ की अवैध वसूली में विधायक से लेकर मंत्री तक शामिल?