सिरमौर के युवा नेता विवेक शुक्ला को कांग्रेस से मिल सकती है टिकट?
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है सिरमौर सीट से वर्तमान में बीजेपी से विधायक दिव्यराज सिंह है इन दिनों युवा नेता विवेक शुक्ला सिरमौर में काफी एक्टिव दिख रहे, वही युवाओं के बीच उनका जनाधार बढ़ रहा वहीं कांग्रेस को एक युवा चेहरे की तलाश है यह भी कयास लगाए जा रहे की कांग्रेस विवेक शुक्ला को मैदान में उतार सकती है ?
MP News: देश में पहली बार चुनाव से पहले विधायक ने मांगा- जनादेश
आपको बता दे की विवेक शुक्ला पूर्व में युवाओं के लिए रीवा जिले कई दिनों तक रीवा कलेक्ट्रेट के सामने आमरण अनशन किया था जिसके बाद प्रशासन को झुकना पड़ा, इन दिनों गुड्डू शुक्ला सिरमौर से विधानसभा की तैयारी कर रहे
यात्रीगण तुरंत ध्यान दे : Itwari-Rewa Express Train को लेकर Big Update
अभी हालही में युवा नेता विवेक शुक्ला ने बीजेपी विधायक दिव्यराज पर कई गंभीर आरोप भी लगाए और मिडिया के सामने कई स्थानीय मुद्दों पर बात की उन्होंने ने कहा की सिरमौर के युवाओं के साथ बीजेपी विधायक दिव्यराज सिंह ने धोखा किया है
सिरमौर विधानसभा में जातीय राजनीति की जा रही ब्राह्मण और अन्य जातियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है सिर्फ ठाकुरों को भाजपा विधायक के दिव्यराज के द्वारा तवज्जो दी जा रही है वही यह भी कयास लगाए जा रहे युवा चेहरे को कांग्रेस से टिकट देखकर मैदान में उतार सकती है!