CM Mohan Yadav Meets Ex CM Shivraj-5-1280x700

माजरा क्या है? शिवराज ने सुबह दिया कड़ा बयान, CM मोहन यादव दोपहर में अचानक उनके घर पहुंचे,

CM Mohan Yadav Meets Ex CM Shivraj: मध्य प्रदेश में बीजेपी की नई सरकार का गठन हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है, बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को हटाकर प्रदेश की कमान मोहन यादव को सौंप दी, पार्टी के इस फैसले से उम्मीद लगाए बैठे पूर्व सीएम शिवराज बड़ा झटका लगा, इसका दर्द गाहे-बगाहे निकलता भी रहा है और उनके बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनते रहे.
CM Mohan Yadav Meets Ex CM Shivraj: मध्य प्रदेश में बीजेपी की नई सरकार का गठन हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है, बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को हटाकर प्रदेश की कमान मोहन यादव को सौंप दी, पार्टी के इस फैसले से उम्मीद लगाए बैठे पूर्व सीएम शिवराज बड़ा झटका लगा, इसका दर्द गाहे-बगाहे निकलता भी रहा है और उनके बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनते रहे. सीहोर में दिया गया एक ऐसा ही बयान चर्चा में है, जिसमें में वह बैंड वालों के बहाने पर चेतावनी दे रहे हैं कि आप लोग बजाओ, कोई रोकेगा तो मैं देख लूंगा. सुबह ये बयान वायरल हुआ और दोपहर बाद सीएम मोहन यादव उनसे मिलने पहुंच गए. दोनों के बीच चर्चा हुई और पूर्व सीएम ने इसे सौजन्य भेंट बताया.
पूर्व सीएम शिवराज ने एक्स पर लिखा- ‘सीएम (मोहन यादव) से सौजन्य भेंट की है. 2003 से हम सरकार में है, आज गरीब और बीमारू मप्र विकासशील मप्र बना है. हम चाहते है कि तेजी से मप्र आगे बढ़े. मुख्यमंत्री जी ने तेजी से काम शुरू किया है.’

लाड़ली बहनों लखपति बहना बनाएंगे: शिवराज

पूर्व CM Shivraj ने कहा- मुझे खुशी है कि योजनाएं जारी रहेंगी,10 तारीख को फिर लाडली बहनों के खाते में पैसा आएगा. लाडली बहनों को लखपति बहना बनना है उसके लिए मैं निरन्तर काम करूंगा. इस दिशा में मुख्यमंत्री और सरकार काम करेंगी.

अयोध्या कारसेवा के दौरान 8 दिन जेल में रहे थे शिवराज

पूर्व सीएम शिवराज अयोध्या का किस्सा सुनाया… “वह वातावरण था जब हम लोग लोग रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे के नारों का उद्घोष करते थे और अयोध्या जाने के लिए भी निकले थे. हनुमान से उत्तर प्रदेश की सीमा पर हमने प्रवेश किया. कैसा विकट समय था कि अपने देश के एक राज्य की सीमा पर प्रवेश रोकने के लिये ऐसी व्यवस्था की थी मुलायम सरकार ने जैसा दूसरे देश में जा रहे हो.”

22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएंगे शिवराज

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा- “22 जनवरी देश के लिए भावुक दिन होगा, सब चाहते है कि हम अयोध्या जाएं उन पलों के साक्षी बने. पर पीएम साहब ने अपील की है कि हम अयोध्या न जाएं, भारी भीड़ होगी. ऐसे में व्यवस्था बनी रही. इसलिए बाद में दर्शन करने जाएं. मैं 22 जनवरी को ओरझा में भगवान राम की पूजा अर्चना करूंगा, वहीं से उस पल का साक्षी बनूंगा, शाम को दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा. हम सौभाग्य शाली है कि हमारी आंखों के सामने रामलला मन्दिर में विराजने वाले है. रामराज्य का प्रारंभ भी हो गया है, इस दिन हम विश्वगुरु बनने की कामना भी करेंगे.

शबनम सभी के लिए प्रेरणा है: शिवराज

रामभक्त शबनम से मुलाकात पर बोले- बेटी शबनम अपने 2 साथियों के साथ अयोध्या जा रही हैं, वह प्रेरणा बनी है. यह सर्वधर्म समभाव का जो भाव है, एक मुस्लिम परिवार में जन्म लेकर भी वह भगवान राम के दर्शन करने वह अयोध्या जा रही है. बेटी के सम्मान और सुरक्षा की हमारी जिम्मेदारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *