माजरा क्या है? शिवराज ने सुबह दिया कड़ा बयान, CM मोहन यादव दोपहर में अचानक उनके घर पहुंचे,
लाड़ली बहनों लखपति बहना बनाएंगे: शिवराज
पूर्व CM Shivraj ने कहा- मुझे खुशी है कि योजनाएं जारी रहेंगी,10 तारीख को फिर लाडली बहनों के खाते में पैसा आएगा. लाडली बहनों को लखपति बहना बनना है उसके लिए मैं निरन्तर काम करूंगा. इस दिशा में मुख्यमंत्री और सरकार काम करेंगी.
अयोध्या कारसेवा के दौरान 8 दिन जेल में रहे थे शिवराज
पूर्व सीएम शिवराज अयोध्या का किस्सा सुनाया… “वह वातावरण था जब हम लोग लोग रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे के नारों का उद्घोष करते थे और अयोध्या जाने के लिए भी निकले थे. हनुमान से उत्तर प्रदेश की सीमा पर हमने प्रवेश किया. कैसा विकट समय था कि अपने देश के एक राज्य की सीमा पर प्रवेश रोकने के लिये ऐसी व्यवस्था की थी मुलायम सरकार ने जैसा दूसरे देश में जा रहे हो.”
22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएंगे शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा- “22 जनवरी देश के लिए भावुक दिन होगा, सब चाहते है कि हम अयोध्या जाएं उन पलों के साक्षी बने. पर पीएम साहब ने अपील की है कि हम अयोध्या न जाएं, भारी भीड़ होगी. ऐसे में व्यवस्था बनी रही. इसलिए बाद में दर्शन करने जाएं. मैं 22 जनवरी को ओरझा में भगवान राम की पूजा अर्चना करूंगा, वहीं से उस पल का साक्षी बनूंगा, शाम को दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा. हम सौभाग्य शाली है कि हमारी आंखों के सामने रामलला मन्दिर में विराजने वाले है. रामराज्य का प्रारंभ भी हो गया है, इस दिन हम विश्वगुरु बनने की कामना भी करेंगे.
शबनम सभी के लिए प्रेरणा है: शिवराज
रामभक्त शबनम से मुलाकात पर बोले- बेटी शबनम अपने 2 साथियों के साथ अयोध्या जा रही हैं, वह प्रेरणा बनी है. यह सर्वधर्म समभाव का जो भाव है, एक मुस्लिम परिवार में जन्म लेकर भी वह भगवान राम के दर्शन करने वह अयोध्या जा रही है. बेटी के सम्मान और सुरक्षा की हमारी जिम्मेदारी है.