रीवा में जनता की भावनाएं कांग्रेस के साथ: नीलम मिश्रा

बैकुंठपुर , सिरमौर , पटेहरा, डभौरा बाजार में कांग्रेस प्रत्याशी का हुए भ्रमण और लोगों से किया संवाद

 

रीवा। कांग्रेस की लोकसभा रीवा प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने कहा कि जिस तरह लोगों का समर्थन मिल रहा है, उससे यह प्रतीत होने लगा है कि जनता की भावनाएं कांग्रेस के साथ पूरी तरह से हैं। पिछले 10 साल का भाजपा सांसद का कार्यकाल देखकर जनता पूरी तरह निराश है। भ्रष्टाचार से परेशान है। कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने आज सोमवार को बैकुंठपुर, सिरमौर , पटेहरा,डभौरा , जवा आदि क्षेत्र के कस्बाई इलाके में जनसंपर्क कर रही थी। इस दौरान कररिया, राजगढ़, क्योटी आदि गांव में भी जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने आशीर्वाद मांगा।

 

CM MOHAN YADAV के रीवा आने से पहले हो गया खेला: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

 

जन संवाद के दौरान लोगों ने इस बात की शिकायतें सर्वाधिक की कि फिलहाल इन बाजारों की ओर सांसद द्वारा व्यवस्थापन के लिए कोई कार्य नहीं किया गया, लोगों की समस्याएं गंभीर हैं। इस पर कांग्रेस प्रत्याशी ने आश्वस्त किया कि अगर आपने पर्याप्त समर्थन दिया तो आम आदमी की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए वह पूरी ताकत लगाएंगी। श्रीमती मिश्रा ने इस बात पर दुख जताया कि 10 साल सांसद रहने के दौरान भी लोग समस्या ग्रस्त बने हुए हैं। जिनकी कहीं कोई पूछ परख नहीं हो रही है।

 

रीवा : जनार्दन मिश्रा से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का थामा हाथ

 

वर्तमान सांसद ने जनता के लिए आखिर किया क्या है: अभय मिश्रा

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान के दौरान सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने भाजपा नेताओं पर तंज कसने के साथ वर्तमान सांसद को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 10 सालों में जनता के लिए अपने सांसद निधि से क्या किया है । इसका जवाब उन्हें जनता को देना चाहिए। उन्होंने 10 साल तक सत्ता सुख का उपभोग करते हुए केवल आराम किया है और अब जनता ने यह मन बना लिया है कि उन्हें आगामी दिनों में भी आराम ही करना चाहिए।

 

श्री मिश्रा ने अपने जन संवाद के दौरान कहा कि सांसद ने जब अपने भाजपा के ही किसी कार्यकर्ता को स्वेच्छा अनुदान का 1000 रुपया नहीं दिया तो सामान्य जन की स्थिति क्या रही होगी। अपना सांसद स्वेच्छा अनुदान की राशि वहीं पर दिया उन्होंने वही दिया है, जहां से उनके स्वार्थ की पूर्ति होती रही है। जनता को सब मालूम हो गया है अब पोल खुल चुकी है। अब जनता भाजपा के झूठे वायदो और उनके इरादों को समझ चुकी है । इसलिए इस बार वह झांसे में आने वाली नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *