रीवा : भाजपा कार्यकर्ताओ ने सांसद पर लगाया निष्क्रियता का आरोप
कई भाजपा कार्यकर्ता भाजपा छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल, सेमरिया विधायक के हाथों ली कांग्रेस कि सदस्यता
रीवा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा के समर्थन में आज आधा सैकड़ा से ज्यादा भाजपा नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है, इसी प्रकार कई अन्य दलों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण की,
इस दौरान इन पदाधिकारियो ने सीधे तौर पर कहा कि सांसद की निष्क्रियता के चलते रीवा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के विकास में ग्रहण सा लगा हुआ है, विकास के लिए आने वाली धनराशि का खुले आम दुरुपयोग किया जा रहा है
उक्त अवसर पर बीजेपी छोड़ते हुए कई नेताओं ने आरोप लगाया है कि यहां पर केवल स्वार्थ सिद्धि के काम हो रहे हैं, इन सभी को सेमरिया क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सदस्यता ग्रहण कराई, साथ ही ऐसा व्यक्ति की है कि इनके कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी और मजबूत होगी
इस दौरान सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि अगर कांग्रेस का सांसद निर्वाचित होता है तो एक-एक पैसे का सदुपयोग जनता के लिए किया जाएगा, क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए सारी धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी, वर्तमान की स्थिति बहुत ही गंभीर है, पिछले 10 सालों की स्थितियों का आकलन आप स्वयं कर सकते हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने रीवा जिले के लिए कौन सी योजना केंद्र से लाई और उसका फायदा जनता को मिला
जनता के बीच इन्हें देना चाहिए अपना 10 साल का रिपोर्ट कार्ड : नीलम
इन्होंने कहा कि जब केंद्रीय विद्यालय में सांसद कोटा चलता था तो क्या किसी सामान्य व्यक्ति के एडमिशन की सिफारिश की, श्री मिश्रा ने इस दौरान पूछा है कि वर्तमान सांसद को जनता को यह बताना चाहिए कि उन्होंने विकास के लिए कौन-कौन से काम किए, रीवा जिले की जनता वर्तमान सांसद से रूठ चुकी है और यही कारण है कि भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, इस बार जनता छलावे में आने वाली नहीं है और आने वाले समय में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी।