कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा के पक्ष में रणनीति बनाने रीवा पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता

डॉ गोविंद सिंह , अजय सिंह राहुल ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

रीवा । प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल आज रीवा पहुंचे , जहां उन्होंने पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के निवास पर महत्वपूर्ण राजनीतिक बैठक की। इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं से सीधे शब्दों में कहा गया कि यहां पर मौजूद हर व्यक्ति यह मानकर चल कि वह खुद प्रत्याशी है और वह चुनाव लड़ रहा है। जब हम यह सोच लेंगे तो जीत को कोई रोक नहीं सकता।

 

इन नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर जगह भाजपा के खिलाफ जबरदस्त माहौल बना हुआ है, हम सबको उनके भ्रष्टाचार एवं मनमानी पूर्ण नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ गोविंद सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर एक झुकता के साथ चुनाव लड़ा जाए तो हार की कहीं गुंजाइश नहीं होती। इस दौरान यह भी कहा गया कि हर नेता अपना पोलिंग और सेक्टर संभाल लेगा तो स्थितियां अपने आप मजबूत हो जाएगी।

इस दौरान राहुल भैया ने कार्यकर्ताओं में उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रीवा में कांग्रेस की जीत वर्तमान परिवेश में सुनिश्चित है बस उस उत्साह को अगले 26 अप्रैल तक बनाए रखना है। इस दौरान पूर्व विधायक विद्यावती पटेल, पूर्व मनगवा प्रत्याशी बबीता साकेत, मऊगंज के जिला अध्यक्ष पद्मेश गौतम समेत तमाम वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद थे। इस दौरान सभी ने इस बात का संकल्प लिया कि वर्तमान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की विजय सुनिश्चित करने के लिए हमें पूरी ताकत लगा देनी है। कार्यकर्ताओं ने भी यह माना कि हम मजबूत स्थिति में है और इसी स्थिति तथा ऊर्जा को हमें अंतिम समय तक बनाए रखना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *