
टीआरएस के क्लासरूम में छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल
रीवा शासकीय टीआरएस कॉलेज में सीनियर छात्र द्वारा क्लासरूम में घुस कर एक जूनियर छात्र की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। सीनियर छात्र द्वारा अपने जूनियर की पिटाई किए जाने का वीडियो भी सोसल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है।
महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी देने से मना करते हुए कहा गया कि जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। बताया गया है कि शनिवार को सोसल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ।
वीडियो टीआरएस कॉलेज का होना बताया गया है।
वायरल वीडियो में एक सीनियर छात्र द्वारा अपने जूनियर की थप्पड़ो से पिटाई की गई। जब सीनियर द्वारा ऐसा किया जा रहा था इसी दरमियान क्लासरूम में मौजूद एक छात्रा द्वारा मारपीट का वीडियो बना लिया गया। इस मामले में सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।