Screenshot_20220827-110726_Faceb

UU Lalit Oath Day: आज 49वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बनेंगे जस्टिस यूयू ललित, शपथ में 3 पीढ़ियां रहेंगी मौजूद

आज देश के जस्टिस उदय उमेश ललित 49वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के रूप में शपथ लेंगे। उनका कार्यकाल केवल दो महीने दो हफ्ते का होगा। ऐसे में उनके सामने चीफ जस्टिस के रूप में कई बड़ी चुनौतियाँ होंगी। हालांकि, चुनौतियों के साथ ही उनके पास न्यायपालिका में 102 साल की विरासत भी है। आज जब वो सीजेआई के रूप में शपथ लेंगे तो उस समय 3 पीढ़ियां भी मौजूद रहेंगी।




दरअसल, जस्टिस उदय उमेश ललित के दादा, रंगनाथ ललित, भारत की आजादी से बहुत पहले सोलापुर में एक वकील थे। उनके 90 वर्षीय उदय आर. ललित अपने मुंबई में में एक वकील के रूप में लंबे करियर के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट के जज के रूप में कार्य किया। आज शपथ ग्रहण में उनके पिता उमेश रंगनाथ ललित भी शामिल होंगे। इसके अलावा जस्टिस ललित की पत्नी अमिता ललित और उनके दो बेटे, हर्षद और श्रेयश भी शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे।




उनकी पत्नी , नोएडा में एक स्कूल चलाती हैं। उनके दोनों बेटों ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन श्रेयश ललित ने बाद में कानून की लाइन में एंट्री ले ली। श्रेयश की पत्नी रवीना भी वकील हैं। हर्षद ललित बतौर रिसर्चर काम करते हैं और अपनी पत्नी राधिका के साथ अमेरिका में रहते हैं। यह भी पढ़े- हेट स्पीच मामले में सीएम योगी पर नहीं चलेगा केस, सुप्रीम कोर्ट से राहत




बता दें कि 1980 के दशक में जस्टिस यूयू ललित पहली बार दिल्ली आए थे जहां उन्होंने करीब साढ़े पांच वर्ष तक के अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी के चैंबर में काम किया। महाराष्ट्र के जस्टिस ललित ने 1983 में वकालत की शुरुआत बॉम्बे हाई कोर्ट से की थी। इसके बाद वो 1986 में दिल्ली में शिफ्ट हो गए थे। इसके बाद जल्द ही आपराधिक मामले उनकी ताकत बन गए, और वे सर्वोच्च न्यायालय में एक नामित वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में उभरे। उनका पहला बड़ा आपराधिक केस जनरल वैद्य हत्याकांड था। 13 अगस्त 2014 को उन्हें एक वकील से सीधे सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया था।




2जी स्पेक्ट्रम आवंटन जैसे हाई-प्रोफाइल मामले में वो CBI के पब्लिक प्रोसिक्यूटर के रूप में ट्रायल्स में हिस्सा ले चुके हैं।अब वो केवल 74 दिनों के लिए चीफ जस्टिस बनाए जा रहे हैं और चीफ जस्टिस रमण की जगह लेंगे। इस दौरान वो पीठ के मामलों के अलावा, वह देश भर में न्यायाधीशों की नियुक्ति करने वाले कॉलेजियम का भी नेतृत्व करेंगे। यह भी पढ़े- गलत नीयत से बच्चों का प्राइवेट पार्ट छूना गुनाह-हाई कोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *