FB_IMG_1662292734138

मध्यप्रदेश: रीवा की बीहर नदी में दिखीं दो लाशें, एक पुलिस को मिली दूसरी की तलाश जारी। 3 दिन में हुई शिनाख्त।




रीवा शहर के विश्वविद्यालय और सगरा थाने के बॉर्डर स्थित इटौरा बाईपास से गुजरने वाली बीहर नदी में तीन दिन पहले दो लाशे दिखी। ऐसे में कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ और होमगार्ड के गोताखोर लगाए गए। सर्चिंग शुरू हुई तो शनिवार की दोपहर 12 बजे एक लाश मिली।





ये है मामला-

पुलिस के मुताबिक 2 सिंतबर की दोपहर अजगरा गांव के ग्रामीणों ने बीहर नदी में दो लाशों के बहने की सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद एसडीआरएफ और होमगार्ड के गोताखोरों को तुरंत भेजा गया। स्टीमर वोट की मदद से एक किलोमीटर तक एसडीआरएफ ने सर्चिंग की। वहीं गोताखोर नदी की गहराई में डूबकर खोजते रहे। साथ ही रस्सी और कांटे की मदद ली। तब कहीं जाकर 24 घंटे बाद 3 सितंबर को एक लाश दिखी। जिसकी तीसरे दिन 24 घंटे बाद पहचान उजागर हुई।




एक सप्ताह पुरानी लाश, सड़ चुकी थी-

पुलिस की मानें तो बांस घाट निवासी दिलीप सिंह पुत्र राम अवध सिंह 45 वर्ष एक सप्ताह पहले लापता हुआ था। उसकी जो लाश मिली है। वह पूरी तरह सड़ चुकी है। ऐसे में शिनाख्ती करना बड़ा चुनौती पूर्ण था। इसीलिए 24 घंटे पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी है। फिलहाल रविवार की दोपहर पीएम उपरांत लाश परिजनों को सौंप दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *