कलेक्टर आफिस को भी मात दे रहा नपा मऊगंज के लिपिक का कार्यालय

रीवा. रूतबे से पता चल जाता है कि सामने वाला कितने का आसामी है। और किसके दम पर ऐशो आराम कर रहा। ऐसा ही कुछ मऊगंज नगर परिषद में देखा जा रहा है जहां एक वर्ग 2 के लिपिक का कार्यालय कलेक्टर के आफिस को भी मात दे रहा है। लाखों रूपये की आलमारी के निर्माण के साथ ही बकायदा एसी लगी और व्हीलचेयर पर इतराते वर्ग 2 लिपिक अवधलाल पटेल को देख इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि शासन द्वारा स्वीकृत नगर परिषद क्षेत्र में होने वाले विकास की नगर परिषद कार्यालय में ही सिमट कर रह गई। भाजपा पार्षद राजेश सर्राफ ने बताया कि नगर परिषद मऊगंज में जातिवाद की छाया है और इस पर्दे के पीछे

REWA NEWS : नईगढ़ी अंतर्गत 76 पंचायतों के विकास में ग्रहण बने स्वयंभू नेता

कहीं न कहीं भाजपा विधायक प्रदीप पटेल का हाथ है। जो मऊगंज विधानसभा में भाजपा की लुटिया विधानसभा में भाजपा की लुटिया डुबोने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। पार्षद ने बताया कि अवधलाल पटेल वर्ग 2 में लिपिक पद के लिये नियुक्त है । लेकिन अध्यक्ष बृजवासी पटेल और सीएमओ महेश पटेल की जोड़ी ने अवधलाल पटेल को एकाउंट का प्रभारी बना दिया। ताकि

MP में इस दिन होगी मॉनसून की एंट्री, इस जिले में होगा लेट

तीनो मिल कर शासन और जनता के टैक्स की राशि का आपस में बंदरबाट कर सके। पार्षद ने बताया कि तथाकथित एकाउंटेट अवधलाल पटेल ने विधि विरूद्ध निज सचिव भी नियुक्त कर रहा है। जो कंप्यूटर का काम देखता है। पार्षद राजेश सर्राफ ने बताया कि यह हाल तो लिपिक के कार्यालय का है। सीएमओ और अध्यक्ष को चेम्बर देख व्हीआईपी नेताओं के कार्यालय ओछे लगने लगेंगे।

MP News ‘दिग्विजय सिंह नहीं चाहते कमलनाथ बने सीएम फेस’ नरोत्तम मिश्रा का हमला

मऊगंज नगर परिषद में कदम पड़ जाये तो ऐसा कोई कार्यालय नजर न आयेगा जहां से भ्रष्टाचार की गंध न निकले। पार्षद ने बताया कि इन सब की करतूतों को कुछ दिन पूर्व नगर परिषद में आयोजित पत्रकारवार्ता में उजागर करने के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर राजधानी तक शिकायत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *