रीवा में पुत्र ने की पिता की हत्या
शराब के नशे में पहुंचा घर, पत्नी बोली बहू दे रही है खाना, मना किया तो बेटे ने सिर में मारा डंडा, हो गई मौत
Son killed father in Rewa, son killed with stick in head, know what is the whole matter
रीवा जिले के सोहागी थाना अंतर्गत पैरा गांव में मामूली बात को लेकर पुत्र ने पिता की हत्या कर दी। सूत्रों की मानें तो रोजाना की तरह बीती रात शराब पीकर पिता देर रात घर पहुंचा। वह बहू के हाथ से खाना न खाने को लेकर अपनी पत्नी से विवाद करने लगा। तभी बेटा अपनी मां के पक्ष से पिता को डांटा। लेकिन पिता बहस-बाजी करते रहे। जब पिता नहीं माना और झूमा-झटकी करने लगा तो गुस्से में आकर बेटा जमीन में ढोस दिया।
साथ ही बांस के डंडे से हमला बोला। जिससे पिता अधमरा हो गया। तुरंत परिजन त्योंथर अस्पताल लेकर पहुंचे तो 5 घंटे में पिता की सांसे थम गई। ऐसे में पुलिस को सूचना दिए बगैर लाश को लेकर आ गए। गांव वालों ने जब दिमाग की बत्ती जलाई तो परिजनों ने पुलिस को खबर दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर थाने ले गई है। वहीं दूसरी तरफ मृतक की लाश पीएम के बाद परिजनों को सौंप दी है।
बहू के हाथ का खाना न खाने से विवाद की शुरूआत
सोहागी थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी ने बताया कि शनिवार की रात करीब 10.30 से 11 बजे के बीच श्यामलाल कोल पुत्र रामसजीन कोल (55) निवासी पैरा शराब के नशे में टल्ली होकर घर पहुंचा था। ज्यादा रात हो जाने के कारण बहू की जगह अपनी पत्नी से खाना मांगा। लेकिन पत्नी ने खाना देने से मना कर दिया। बोली बहू ही खाना देगी। इसी बीच प्रौढ़ ने बहू के हाथ का खाना खाने से मना कर दिया।
रात में हमला, सुबह मौत
तभी बेटा महेश कोल (31) उठकर मौके पर पहुंचा। उसने पिता को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। इतने में दोनों के बीच झूमा-झटकी होने लगी। आक्रोशि होकर बेटे ने धक्का देकर पहले जमीन में गिरा दिया। फिर डंडा उठाकर पीछे से हमला कर दिया। जिससे प्रौढ़ अधमरा हो गया। वारदात के बाद घर के सदस्य प्रौढ़ को लेकर त्योंथर अस्पताल पहुंचे। जहां पिता ने रविवार की सुबह दम तोड़ दिया।
लाश लेकर पहुंचे घर, फिर दी पुलिस को सूचना
जांच अधिकारी उपनिरीक्षक बीसी विश्वास की मानें तो परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर लाश को अस्पताल से लेकर घर पहुंच गए। जब कानूनी भय की जानकारी हुई तो 3 घंटे बाद पुलिस को अवगत कराया। जिसके बाद थाने का बल मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। फिर दोबारा लाश पीएम के लिए अस्पताल भेजवाई गई। यहां से पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपा है।
आरोपी बेटा गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। चर्चा है कि वारदात के समय शराबी पिता, उसकी पत्नी, बेटा महेश कोल, एक अन्य बेटा और बहू सहित नाती पोते घर में थे। लेकिन रोज-रोज के शराब पीने और विवाद करने से घर वाले परेशान रहते थे। चिकित्सकों की मानें तो मृतक के चेहरे में चोट के निशान है। साथ ही नाक के पास और ललाट में जख्म दिखाई दिए है। लेकिन पीछे से बेटे ने एक डंडा मारकर पिता को मौत के घाट उतार दिया।