प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का हाल, किस्त नहीं मिलने से अधूरे पड़े आवास

-नगर पालिका सीधी अंतर्गत अब तक स्वीकृत 2387 आवासों में से 684 आवास अपूर्ण

-वर्ष 2017 में स्वीकृत हुए थे 1715 आवास, 1542 का हो पाया निर्माण

-2018 में स्वीकृत 672 आवासों में महज 161 ही बने

-चार चरणों में स्वीकृत हुए हैं शहरी आवास योजना के प्रकरण

 

सीधी। नगर पालिका परिषद सीधी अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना का सपना संजोए हितग्राहियों के सपने पूरे नहीं हो पा रहे हैं। आवास योजना की नियमित किस्त नहीं मिलने से पक्के घर का सपना अधूरा है। आवास स्वीकृत होने के बाद कई हितग्राहियों द्वारा अपने कच्चे मकान गिरा भी दिये गए हैं, और उसी स्थान पर पक्का निर्माण कार्य शुरू किया गया, लेकिन किसी को पहली किस्त मिली तो किसी को दूसरी किस्त, जिससे आवास निर्माण का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है, ऐसी स्थिति में हितग्राही अधूरे आवास में पॉलीथिन की छत बनाकर गुजारा कर रहे हैं।




बता दें की प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत नगर पालिका परिषद सीधी अंतर्गत अब तक चार चरणों में कुल 2387 आवास स्वीकृत हुए हैं, जिसमें महज 1703 आवास ही पूर्ण हो पाए हैं। इन हितग्राहियों में प्रथम किस्त तो सभी हितग्राहियों को मिल चुकी है, लेकिन 2245 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त तथा 1703 हितग्राहियों को तृतीय किस्त का भुगतान हो पाया है। जिससे तृतीय किस्त प्राप्त कर चुके हितग्राहियों का तो आवास निर्माण का कार्य पूरा हो गया है, लेकिन शेष आवास अधूरे पड़े हुए हैं।

————




चार चरणों में स्वीकृत हुए आवास

नगर पालिका सीधी अंतर्गत चार चरणों में हितग्राहियों के आवास स्वीकृत किये गए हैं। जिसमें पहले चरण में 20 फरवरी 2017 को 899, 27 दिसंबर 2017 को 816, 24 जुलाई 2018 को 255 तथा चौथे चरण में 24 सितंबर 2018 को 417 हितग्राहियों के आवास स्वीकृत किए गए।

————-




पांच वर्ष में भी नहीं पूरे हुए आवास

नगर पालिका अंतर्गत पहले चरण में वर्ष 2017 में स्वीकृत हुए कई आवास अब तक पूरे नहीं हो पाए हैं। बताया गया की पहले व दूसरे चरण में वर्ष 2017 में स्वीकृत हुए 1715 आवास में से 1542 हितग्राहियों को ही तीनों किस्तों का भुगतान हो पाया है, जबकि 173 हितग्राहियों को तीनों किस्तों का भुगतान नहीं हो पाने से इनके आवास अधूरे पड़े हैं। वहीं वर्ष 2018 में तीसरे व चौथे चरण में स्वीकृत 672 आवासों में से 161 का ही आवास निर्माण पूर्ण हो पाया है, 511 हितग्राहियों के आवास किस्त न मिल पाने के कारण तीन वर्ष में भी अपूर्ण हैं।

—————




नपा सीधी अंतर्गत स्वीकृत एवं पूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति-

स्वीकृत वर्ष – स्वीकृत आवास – पूर्ण – अपूर्ण

20 फरवरी 2017 – 899 – 855 – 44

27 दिसंबर 2017 – 816 – 687 – 129

24 जुलाई 2018 – 255 – 133 – 122

24 सितंबर 2018 – 417 – 28 – 389

कुल – 2387 – 1703 – 684

————–




हितग्राहियों ने सुनाया दर्द

……….नगर पालिका वार्ड क्रमांक-18 निवासी शांति कोल ने बताया की आवास योजना का सपना अधूरा पड़ा है, दो किस्ते तो मिल गई हैं, लेकिन तीसरी किस्त का भुगतान अभी शेष है, जिससे निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है, वैसे भी आवास निर्माण की सामग्री इतनी महंगी हो गई है की शासन द्वारा दी जाने वाली राशि से घर बनाना टेढ़ी खीर है।

शांति कोल, वार्ड क्रमांक-12

———-


…………वर्ष 2018 में आवास योजना के तहत पक्का मकान स्वीकृत हुआ था, लेकिन अभी तक दो किस्तों का ही भुगतान हो पाया है, जिससे मकान पूरा नहीं हो पाया। अपने पास जो जमा पूंजी थी, वह भी खतम हो चुकी है, अब किस्त का इंतजार कर रहा हूं।

राजकुमार कोल, वार्ड क्रमांक-12

————




निर्माण की स्थिति के अनुसार किया जा रहा है भुगतान

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों द्वारा जितना निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाता है, उसके अनुरूप ही उन्हें किस्त का भुगतान किया जाता है। मकान निर्माण की स्थिति जियो टैग से ऑनलाइन की जाती है, इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होती।

देवेंद्र पोर्ते, प्रभारी आवास योजना नपा सीधी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *