SIDHI NEWS

सीधी दुर्घटना में गंभीर रूप से तीन घायल व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से भेजा गया नई दिल्ली

रीवा : सीधी में गत दिवस हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस द्वारा नई दिल्ली के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया। दुर्घटना में गंभीर रूप से दो घायलों को संजय गांधी अस्पताल रीवा से एंबुलेंस द्वारा सतना हवाई पट्टी भेजा गया जहाँ से उन्हें एयर एंबुलेंस द्वारा नई दिल्ली के अस्पताल के लिए रवाना किया गया

Sidhi News : हादसे में 50 लाख मुआवजे की मांग,हादसे के जिम्मेदार सीएम शिवराज!




जबकि एक घायल मरीज को खजुराहो पहुंचाकर वहाँ से एयर एंबुलेंस द्वारा नई दिल्ली के मेदांता अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल प्रमोद पटेल, विमला कोल एवं जितेन्द्र तिवारी को एयर लिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए नई दिल्ली रवाना किया गया है। घायल व्यक्तियों के साथ उनके एक-एक परिजन को भी नई दिल्ली भेजा गया।




REWA SIDHI BUS ACCIDENT: संजय गांधी अस्पताल में रीवा SP ने पेश की मानवता की मिसाल, पढ़ें पूरी खबर




इस दौरान कलेक्टर मनोज पुष्प एवं एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। गंभीर रूप से घायल मरीजों को एयर लिफ्ट कराने में पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा संजय गांधी अस्पताल के चिकित्सकों एवं उनके स्टाफ ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *