sidhi-busaccident-1677260216

MP News: गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौटते समय ट्रक ने 3 बसों को मारी टक्कर, 15 की मौत 50 घायल

Sidhi-Bus Accident: एमपी के सीधी जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि चुरहट थाना एरिया के मोहनिया टनल के पास ग्राम बरखड़ा गांव में बड़े सड़क हादसे में एक-एक कर तीन यात्री बस पलट गई है। स्थानीय लोगों की माने तो यहाँ 2 बसों को ट्रक ने टक्कर मारी है, हादसे में 15यात्रियों की मौत की सूचना है, वही 22 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना की खबर मिलते ही कलेक्टर सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक और पुलिस अमला मौके पर पहुंचा है। फिलहाल 9 लोगो की मौत की सूचना आ रही है।

MP SIDHI Accident News:15 यात्रियों की मौत, 50 से अधिक घायल,CM Shivraj ने किया ट्वीट

ट्रक ने मारी टक्कर

बताया जा रहा है कि ये बस सतना में कोल जनजाति महाकुंभ में गई हुई थी। लौटते समय एक्सीडेंट हो गया। टक्कर के बाद बस पलट गई। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई वही 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए है जिनमें 13 की हालत गंभीर बताई जा रही है।



MP News: गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से लौटते समय ट्रक ने 3 बसों को मारी टक्कर 15 की मौत 50 घायल




पुलिस के अनुसार ट्रक ने 2 बसों को टक्कर मारी है। इसमें से 1 बस पलट गई है और दूसरी बस को झटका लगा है। घायलों को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। राहत और बचाव का कार्य जारी है।




मोहनिया टनल(Mohaniya tunnel) में दोनों छोर लगाए गए चार-चार सुरक्षा गार्ड, 70 कर्मचारियों की तैनाती

अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा ने मामले में 9 लोगों की मौत की पुष्टि की है। सीधी कलेक्टर और एसपी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। रीवा कमिश्नर और आईजी मौके पर रवाना हुए। घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि ये बस सतना में कोल जनजाति महाकुंभ में गई हुई थी।

REWA SIDHI TUNNEL




नप सकते है कई अधिकारी शिवराज सिंह चौहान ले सकते बड़ा एक्शन इस घटना से विंध्य में हो सकता है बड़ा उलटफेर

इस कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह शामिल हुए थे। कार्यक्रम से लौटते समय बस घटना का शिकार हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *