रीवा में अटकलों का बाजार गर्म ट्विटर में सिद्धार्थ का यूजर नेम बदला।
राहुल गांधी की ब्यौहारी की सभा में भी नही शामिल हुए थे सिद्धार्थ।
रीवा समेत समूचे विंध्य में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के पोते रीवा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी के अगले कदम को लेकर रीवा समेत समूचे विंध्य में अटकलों व अफवाहों का बाजार गर्म है।
इसी बीच देर रात उनका ट्वीटर यूजर नेम @siddharthcong की जगह @sidd_vindhya हो गया है।
यही नही एक ट्वीट को रिट्विट करते हुए उन्होंने अंग्रेजी में लिखा है कि “Fight like this or don’t fight. Giving up is never an option.” जिसका मतलब यह होता है कि लड़ो या मत लड़ो ।हार मान लेना कभी कोई विकल्प नहीं है ।
सियासी नफा नुकसान
विश्वसनीय सूत्रों की माने तो विंध्य में तेजी से घटते इस घटनाक्रम में भाजपा ने भी अपनी नजर गड़ाई हुई है।
गौरतलब रीवा लोकसभा की 8 सीटो में ब्राम्हण समाज की बहुलता है। जिसमे तिवारी परिवार की पकड़ निर्विवाद रूप से है
विंध्य में भी श्रीनिवास तिवारी की समर्थकों की बड़ी संख्या है। इसके साथ ही अक्रामक राजनितिक शैली के लिए जाने वाले सिद्धार्थ तिवारी युवाओं में काफी लोकप्रिय है,खैर विंध्य के गली मोहल्ले में चर्चा का विषय बन इस राजनितिक घटना क्रम का पटाक्षेप कैसे होगा देखने वाली बात होगी।