पुलिस पकड़ने पहुंची तो नाबालिग आरोपी ने किया कुल्हाड़ी से हमला, थानेदार का कान हुआ लहूलुहान
टीकमगढ़. टीकमगढ़ जिले में मंगलवार को एक आरोपी ने पुलिस पर हमला कर दिया। घटना बल्देवगढ़ थाने करमासन गांव की है जहां रहने वाले नाबालिग आरोपी को पकड़ने के लिए थानेदार उसके गांव पहुंचे थे पुलिस को पकड़ने आता देख आरोपी नाबालिग कुल्हाड़ी लेकर मारने दौड़ा और थानेदार पर हमला कर दिया।
थानेदार ने हमले से खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान कुल्हाड़ी लगने से उनका कान कट गया। थानेदार को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया गया है कि जिस आरोपी को पकड़ने के लिए थानेदार गए थे उसके खिलाफ उत्तरप्रदेश में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
रेप का आरोपी है नाबालिग पूरी घटना इस तरह है कि उत्तरप्रदेश में एक नाबालिग के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया था। वारदात के बाद आरोपी टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले करमासन गांव में आकर छिप गया था।
आरोपी के गांव में छिपे होने की सूचना थाना उपनिरीक्षक (थानेदार) राजेश कुमार को मुखबिर के द्वारा मिली थी। सूचना पर थानेदार राजेश कुमार गांव में छिपे नाबालिग को पकड़ने के लिए पहुंचे थे लेकिन वो नाबालिग को पकड़ पाते इससे पहले आरोपी नाबालिग को पुलिस के आने की भनक लग गई। जैसे ही उप निरीक्षक राजेश कुमार उसे पकड़ने के लिए पहुंचे तो नाबालिग ने कुल्हाड़ी उठाकर उन पर हमला कर दिया।
उप निरीक्षक ने खुद को बचाने की कोशिश की और इसी दौरान कुल्हाड़ी से उनका कान कट गया जिसके कारण वो गंभीर रुप से घायल हुए हैं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वारदात के बाद आरोपी नाबालिग गांव से फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई हैं और जगह जगह सर्चिंग कर दबिश देकर उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करने की भी तैयारी कर ली है।