मुख्यमंत्री के तीखे तेवर, अब सीधी में 3 अधिकारी सस्पेंड
सीधी। लगातार एक्शन में चल रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को तीन और अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। मुख्यमंत्री ने सीधी में जनसेवा कार्यक्रम में मंच से ही संबोधित करते हुए तीन अधिकारियों के सस्पेंशन के निर्देश दे दिए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सीधी जिले के जनसेवा कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। चौहान ने भरे मंच से कहा कि मुझे मनरेगा परियोजना अधिकारी प्रदीप शुक्ला की कई शिकायतें मिली हैं। वे अभी कटनी में पदस्थ हैं। सीधी में पदस्थापना के दौरान उन्होंने कई गड़बड़ी की हैं। वे कटनी में भी गड़बड़ी कर रहे हैं, मैं उन्हें तत्काल सस्पेंड करता हूं।
तीन अफसरों पर गिरी गाज
प्रदीप शुक्ला, पूर्व मनरेगा अधिकारी, सीधी 0 पवन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, सीधी 0 आंचल अग्रहरी, प्रभारी तहसीलदार रामपुर नैकिन
मुख्यमंत्री ने तारीफ भी की
इधर, मुख्यमंत्री ने मझौली तहसीलदार वीके पटेल, जिला समन्वयक स्कूल शिक्षा सुजीत मिश्रा की सराहना भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे लोगों से इनके बारे में फीडबैक मिला है। लोगों ने बताया कि यह अच्छा काम कर रहे हैं। चौहान ने कहा कि जब जनता की प्रशंसा आती है तो अच्छा लगता है। मानसिंह सैयाम सीइओ जनपद पंचायत मझौली के बारे में भी बहुत अच्छी रिपोर्ट है। मैं उनको भी बधाई देता हूं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत उन गरीबों को भू-खण्ड देना प्रारंभ करेंगे, जिनके पास रहने की जगह नहीं है। अटल जी के जन्मदिन, 25 दिसंबर से ऐसे गरीबों को प्लॉट बांटने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।