जनसंपर्क अभियान में सेमरिया कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा का वायदा
सरकारी राशि की एक-एक पाई का अब होगा सदुपयोग
रीवा। जिले की सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने कहा है कि अगर आप लोगों का आशीर्वाद मुझे मिला तो सरकार की ओर से विकास के लिए आने वाली राशि की एक-एक पाई का सदुपयोग किया जाएगा। वह आज बरा , मझिगवा , खमरिया समेत आधा दर्जन सिंह गांवो में जनसंपर्क करते हुए लोगों से कांग्रेस के पक्ष में समर्थन देने की अपील कर रहे थे।
विभिन्न गांव में आयोजित कार्यक्रमों में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह जहां भी जा रहे हैं लोग यह शिकायत कर रहे हैं कि पिछले 5 साल में विकास की गतिविधियां ठप्प हो गई है। लोग यह भी शिकायत कर रहे हैं कि सरकारी राशि का दोहन सरकार के नुमाइंदों के इशारे पर किया गया है। इस मामले में कई जगह जब लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि पर गंभीर आरोप लगाए तो उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि अगर आप लोग का आशीर्वाद रहेगा तो मैं वायदा करता हूं कि पूरे सेमरिया क्षेत्र को भय , भ्रष्टाचार और आतंक से मुक्ति दिलाऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से विकास के लिए आने वाली राशि की एक-एक पाई क्षेत्र के विकास में ही खर्च होगी। विधायक निधि का सदुपयोग किया जाएगा ।
पिछले 15 महीने की सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक-एक वचन को पूरे करने का प्रयास किया था लेकिन कुछ गद्दारों की वजह से सरकार पूरे 5 साल चल नहीं पाई थी। इस बार पूरे प्रदेश में कांग्रेस की और कमलनाथ की लहर है। कांग्रेस ने जो 11 वचन दिए हैं वह पूरे किए जाएंगे।
पूरे प्रदेश के साथ सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में खुशियाली का माहौल बनेगा। इस दौरान जगह-जगह कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत भी हुआ।
बताया गया है कि सेमरिया प्रत्याशी अभय मिश्रा का धुआंधार प्रचार अभियान अब जोर पकड़ चुका है। एक साथ सैकड़ो का काफिला लोगों के आकर्षण का केंद्र बिंदु बना हुआ है।