FB_IMG_1660982378074

ब्राह्मण नही है, स्वघोषित बघेली कलाकार अविनाश तिवारी, तो फिर किस जाति का है यह कलाकार?

बघेली कलाकार अविनाश तिवारी ने फिर से किया हिन्दू धर्म का अपमान!, दर्ज हो सकता है मामला (Rewa Bagheli comedian Avinash Tiwari Controversy news




ब्राह्मण नही है, स्वघोषित बघेली कलाकार अविनाश तिवारी, तो फिर किस जाति का है यह कलाकार?

यह जानकारी खुद अविनाश तिवारी ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखी, वह ब्राह्मण नही है वह कलाकार।




पिछले दिनों फिल्म की शूटिंग के दैरान अविनाश तिवारी ने हिंदू धर्म का अपनाम किया था साथ ही इसके पहले भी वह हिंदू देवताओं का अपनाम कर चुका है।

सोशल मीडिया में शुरू हुआ विरोध, लोगों की शिकायत पर दर्ज हो सकता है मामला

Bagheli kalakar Avinash Tiwari controversy news today : बघेली कलाकार अविनाश तिवारी (Avinash Tiwari) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं .





आपको बता दें कि पिछले दिनों लड़की से छेड़छाड़ और गाली गलौज का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था की अब एक नया मामला सामने उभर कर आया है .


क्या है पूरा मामला

पूरा मामला बघेली कलाकार अविनाश तिवारी ( Bagheli Actor Avinash Tiwari ) के आगामी फिल्म बुधिया की शूटिंग के दौरान लिए गए फोटो का है. जिसे सोशल मीडिया में अपलोड किया गया है. जिसको अविनाश तिवारी ने अपने फेसबुक पर शेयर किया है . फोटो में दिखाई दे रहा है कि अविनाश तिवारी पूजा पाठ कर रहे हैं, जहां पर वह चप्पल पहना हुआ है.


फिल्मों में रखा जाता है लोगों काी भावनाओं का ध्यान

आपको बता दें कि छोटी से छोटी फिल्म से लेकर बड़ी फिल्मों में भी लोगों की भावनाओं धर्म और लिंग से जुड़े भावनात्मक मुद्दों को ध्यान में रखा जाता है. और इस बात का ख्याल रखा जाता है कि किसी भी धर्म को लेकर समाज में गलत संदेश ना जाए.




लेकिन अगर आप वीडियो में इस तरह से चप्पल जूता पहन कर पूजा अर्चना करते हैं , तो आप समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं? क्या हमारा हिंदू धर्म इतना कमजोर हो गया है… लोग इतने नास्तिक हो रहे हैं … की चप्पल जूता पहनकर ही पूजा पाठ कर लिया जाता है?




सोशल मीडिया में लोगों ने लिखा विनाश काले विपरीत बुद्धि

आपको बता दें कि अविनाश तिवारी (Avinash Tiwari Controversy )की साथी कलाकार रही एक लड़की ने रीवा जिले के महिला थाने में अविनाश तिवारी पर छेड़छाड़ और गाली गलौज का मामला दर्ज कराया था. जिसका ऑडियो भी सामने आया था .




और विवाद बढ़ने पर अविनाश तिवारी ने कोर्ट में सरेंडर किया था. जहां पर उन्हें जमानत दे दी गई थी.

स्वघोषित बघेली कलाकार अविनाश तिवारी ने फिर से किया हिन्दू धर्म का अपमान!, दर्ज हो सकता है अपराधिक मामला?

बुधिया की हो रही है शूटिंग

अविनाश तिवारी(Avinash Tiwari Bagheli Actor )पिछले कई महीनों से अपनी फिल्म बुधिया की शूटिंग करने में व्यस्त हैं.




और समय-समय पर बुधिया फिल्म की शूटिंग से जुड़े हुए अपडेट देते रहते हैं. और हाल ही में फिर से उनकी फिल्म से जुड़े हुए फोटो विनीत पांडे नाम के यूज़र ने शेयर किया है . जिसको बाकायदा अविनाश तिवारी ने अपने फेसबुक पर शेयर किया है .

और फोटो शेयर करते ही फेसबुक पर लोग भड़क गए .

अविनाश तिवारी ने क्या कहा

विवाद बढ़ने पर अविनाश तिवारी (Avinash Tiwari Budhiya) को सामने आना चाहिए , और इस मुद्दे को लेकर अपना पक्ष रखना चाहिए . हमारी टीम ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की . लेकिन संपर्क नहीं होने की वजह से उनका बयान सामने नहीं आ पाया है.


अविनाश तिवारी (Avinash Tiwari Comedy) को इस मुद्दे पर खुलकर अपना बयान रखना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *