Screenshot_20221213-094011_Faceb

स्कूल टीचर ने सबके सामने दी कलेक्टर को मारने की धमकी,

डिंडौरी. स्कूलों का लगातार निरीक्षण कर शैक्षणिक स्तर को सुधारने में जुटे कलेक्टर को सोमवार को एक शिक्षक ने मारने की धमकी दे डाली, ये शिक्षक शराब के नशे में था, जिसके कई बार कलेक्टर को मारने की धमकी दी, कलेक्टर ने एक बार ये भी कहा हां मुझे मारो, फिर उस शिक्षक की समस्या भी सुनी। लेकिन जिस प्रकार से वह शिक्षक लगातार कलेक्टर को मारने की धमकी दे रहा था, उसे देखकर हर कोई हैरान था।

Dindori. On Monday, a teacher threatened to kill the collector, who was engaged in improving the educational level by continuously inspecting the schools, this teacher was drunk, threatened to kill the collector several times, the collector once also said yes Beat me, then listen to the problem of that teacher too. But the way that teacher was continuously threatening to kill the collector, everyone was surprised to see him.



जानकारी के अनुसार डिंडौरी कलेक्टर विकास मिश्रा इन दिनों स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं, वे सोमवार को डिंडौरी जिले के बाजाग में शिक्षकों से चर्चा कर रहे थे, उसी दौरान खपरी पानी के मीडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक विजय भारवे पहुंच गए, वे शराब के नशे में थे, इस दौरान उन्होंने कई बार डीएम को मारने की धमकी दी।





शिक्षक विजय भारवे अपने वेतन और एरिएस को लेकर लगातार शिकायत कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने नशे में दो से तीन बार डीएम को मारने की बात कही, शुरूआत में तो डीएम भी उन्हें चुप कराते रहे, लेकिन बाद में उन्होंने शिक्षक की बात सुनी और इसके बाद वहां से नशे की हालत में होने के कारण टीचर को भगा दिया गया।




Rewa Nagar Nigam: बिना कारण अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को नोटिस
कलेक्टर ने शिक्षक की बातों को सुनकर भी नजर अंदाज कर दिया, वे किसी प्रकार का एक्शन लेते नजर नहीं आए, न ही शिक्षक द्वारा धमकी देेने पर उन्हें गुस्सा आया, इस मामले में बजाग के बीईओ ने बताया कि कलेक्टर ने उन्हें कार्यक्रम से जाने को कह दिया था, क्योंकि वे नशे में थे, ये शिक्षक पिछले तीन में से अनुपस्थित थे, इस कारण उनका वेतन और एरिएर रूका हुआ है, जिसको लेकर शिक्षक नशे में धुत होकर डीएम के सामने बोल रहे थे।



बीईओ एसके पंड्राम ने बताया कि डीएम को मारने की धमकी देने के कारण टीचर को नोटिस जारी किया जा रहा है, ये जिले में पहला मामला है, जब किसी शिक्षक द्वारा कलेक्टर को मारने की धमकी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *