नौकरी का झांसा देकर महिला से बलात्कार:बैंक मैनेजर गिरफ्तार, पन्ना से भी हो चुका है जिला बदर

Satna:नौकरी का झांसा देकर महिला से बलात्कार करने के मामले में सतना पुलिस ने एक बैंक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है।

हासिल जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला से बलात्कार के मामले में स्टेट बैंक में पदस्थ असिस्टेंट मैनेजर संत कुमार नामदेव को गिरफ्तार किया है। पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के ग्राम खपटहा का मूल निवासी आरोपी असिस्टेंट मैनेजर यहां सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित टाउनशिप लोटस सिटी में रहता है और फिलहाल स्टेट बैंक की स्पार्क होटल के पास स्थित ब्रांच में कार्यरत है।



Rewa News : दुकान में घुसकर व्यापारी सहित मां व बहन को पीटा

टीआई सिविल लाइन अर्चना द्विवेदी ने बताया कि असिस्टेंट मैनेजर संत कुमार नामदेव के खिलाफ कटनी निवासी एक 40 वर्षीय महिला ने बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी ने नौकरी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म किया है। आरोपी और महिला की जान- पहचान कटनी में हुई थी। महिला को नौकरी की तलाश थी।



गत 25 दिसंबर को आरोपी ने महिला को फोन कर यह कहते हुए सतना बुलाया कि, नौकरी का इंतजाम हो गया है। महिला रात 8 बजे सतना पहुंची तो वह उसे बस स्टैंड से अपनी कार में बैठा कर लोटस सिटी स्थित अपने घर ले गया जहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया और फिर धमकी देकर वापस बस स्टैंड में छोड़ दिया।

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर , सतना कटनी और जबलपुर से यात्रा करने बालो के काम की खबर



टीआई ने बताया कि आरोपी असिस्टेंट मैनेजर संत कुमार नामदेव का पन्ना जिले में पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है। उसके खिलाफ मारपीट, गाली – गलौज और दहेज उत्पीड़न के मामले पन्ना जिले के थानों में दर्ज हैं। जिला मजिस्ट्रेट पन्ना उसके विरुद्ध जिला बदर का आदेश भी दे चुके हैं। उसे 6 माह के लिए तड़ीपार किया गया था। अब उसकी गिरफ्तारी के बाद बैंक प्रबंधन को भी उसके आपराधिक रिकार्ड के विवरण सहित पत्र भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *