leopardhuntingsatnabyputtinganoo

तेंदुआ शिकार मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश

सतना : उचेहरा वन परिक्षेत्र की सखौंहा बीट के कक्ष क्रमांक पी- 393 में हुए मादा पैंथर के शिकार मामले में वन विभाग ने पूर्व में पकड़े गए आरोपी दामोदर केवट की निशानदेही पर 2 और आरोपियों को 27 जनवरी की देर रात घर से गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों को 28 जनवरी को मैहर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को नागौद उपजेल भेज दिया गया।




जांच-पड़ताल में रेंज अधिकारी सचिन नामदेव को खेत का कुछ हिस्सा वन भूमि पर होने का संदेह है। लिहाजा 28 जनवरी को डीएफओ विपिन पटेल ने रेंजर को खेत की जांच के लिए निर्देश जारी किए हैं। डीएफओ का कहना है कि यदि . भूमि वन विभाग की निकली तो आरोपी खेत मालिक पर

REWA NEWS : हत्या के आरोप में सजा काट रहे कैदी की मौत,न्यायिक जांच के आदेश जारी

धाराएं और बढ़ा दी जाएंगी। बिजली कम्पनी को लिखेंगे पत्र एसडीओ फॉरेस्ट डॉ. लाल सुधाकर सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है कि जंगल से सटे राजस्व क्षेत्र के खेतों में अधिकांश लोगों ने कटिया फंसाकर विद्युत कनेक्शन ले रखा है और इनके द्वारा जानवरों से खेत को बचाने के लिए अवैध रूप से करंट दौड़ाया जाता है। जिसमें वन्य प्राणियों के साथ-साथ इंसान भी चपेट में आ जाता है।




इसलिए बिजली कनेक्शन की जांच करने के लिए बिजली कम्पनी को पत्र लिखा जाएगा। एसडीओ फॉरेस्ट डॉ. लाल सुधाकर सिंह के अनुसार देर रात पकड़े गए 2 आरोपियों रंजीत प्रजापति और

REWA NEWS : विधानसभा अध्यक्ष GIRISH GAUTAM ने 546.46 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का किया भूमिपूजन

सुरेन्द्र प्रजापति से पूछताछ करने पर 2 और लोगों के नाम सामने आए हैं। इसमें से एक रंजीत के पिता मुना का भी नाम शामिल है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुन्ना के ही कहने पर दामोदर ने अपने खेत में फंदा लगवाया था और सह आरोपी रंजीत ने शिकार के बाद तेंदुआ की फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने के लिए खींची थी। आरोपी का सेलफोन भी जब्त कर लिया गया है। एसडीओ ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।





उधर बीटगार्ड के सामने आया टाइगर उधर, मझगवां रेंज के धारकुंडी की ओर जाने वाली मेन रोड पर बीटगार्ड उत्तम प्रजापति का बाघ से आमना- सामना उस समय हो गया जब वे 28 जनवरी की सुबह जंगल की गश्त कर अपने मातहतों के साथ आ रहे थे। घटना कक्ष क्रमांक-आरए- 881 और 882 के बीच की बताई जा रही है।




MP NEWS : असंगठित श्रमिकों के लिए वरदान हैं ‘प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन‘ (Prime Minister Shram Yogi Maandhan)योजना

गनीमत रही कि बाघ हमलावर नहीं हुआ। बीटगार्ड की सूचना पर वन विभाग की टीम ने उस क्षेत्र में डेरा डाल दिया है। जानकारी लगने पर रेंज अधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं। उधर उचेहरा शिकार मामले में तीन आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर उप जेल नागौद भेजवा दिया गया है। विपिन पटेल, डीएफओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *