साजिद खान का कबूलनामा! कहा- ‘मेरा कैरेक्टर ढीला था, हर लड़की के साथ…’
एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो ‘बिद बॉस 16’ (Bigg Boss 16) इस बार कुछ अलग ही अंदाज में नजर आ रहा है। घर में कई सारे नियम-कानूनों को बदल दिया गया है। शो हर दिन और इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। शो में हर दिन नए टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, लेकिन शो विवादों में भी घिरता नजर आ रहा है, जिसके पीछे की वजह है शो में फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) की एंट्री है।
हर रोज इनपर कोई न कोई आरोप लगा रहा है और इन्हें शो से बाहर करने की मांग कर रहा है। इस बीच फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो खुद को कैरेक्टरलेस बता रहे हैं। साजिद खान के बिग बॉस 16 में आने के बाद से ही विवाद खड़ा हो गया है।
साजिद खान पर रानी चटर्जी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा-घर बुलाकर पूछा दिन में कितनी बार कितना है साइज?
इसी बीच एक रेडिट यूजर ने साजिद का एक पुराना इंटरव्यू पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने पिछले रिश्तों के बारे में बात की। वीडियो में उन्होंने गौहर खान से सगाई करने की बात स्वीकार की और कहा कि कई लिंकअप के बावजूद उन्होंने कभी शादी नहीं की।
पुराने वीडियो में साजिद किरण जुनेजा से उनके शो ‘कोशिश से कामयाबी तक’ में बात करते नजर आ रहे हैं। जब होस्ट ने उनसे गौहर से अलग होने के बारे में पूछा, तो साजिद ने कहा, ‘उस वक्त मेरा बहुत कैरेक्टर ढीला था। मैं की लड़कियों के साथ घूम रहा था और बहुत झूठ बोल रहा था।’
साजिद ने आगे कहा, मैंने ऐसे कोई बदतमीजी नहीं की लेकिन हर लड़की को, ‘आई लव यू, विल यू मैरिज मी’ बोला था।’ साजिद ने मजाक में यह भी कहा कि अगर चीजें उनके पक्ष में होतीं तो उनकी 350वीं शादी हो जानी चाहिए थी।
उन्होंने यह भी कहा कि उनके जीवन में सभी महिलाएं भी उन्हें याद कर रही होंगी और साथ ही साथ उन्हें गालियां भी दे रही होंगी। उन्होंने अपने जीवन में ‘आई लव यू’ एक टूल की तरह इस्तेमाल किया और जोर देकर कहा कि किसी रिश्ते के काम करने के लिए दोस्ती कितनी महत्वपूर्ण है।
इंटरव्यू में साजिद ने ये भी कहा था कि वह वर्किंग मदर और वर्किंग सिस्टर के साथ रहे हैं तो महिलाओं के नाम कमाने से खुशी होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौहर खान ने 2003 में साजिद से सगाई की थी लेकिन कुछ निजी कारणों से उन्होंने शादी नहीं की और अलग हो गए। साजिद के इस वीडियो पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।