sidhi news

मप्र के सीधी में सड़क दुघर्टना, बरातियों से भरी बस पेड़ से टकराई, 11 घायल

बरात लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई,बस में करीब 40 आदमी सवार थे। जिसमें से 11 लोग घायल हुए हैं।




सीधी। बरात लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें सवार 13 लोगों को मामूली चोट आई है। एक गंभीर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में इलाज के बाद संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया है। घटना सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत भैसरहा गांव की है। बस में करीब 40 लोग सवार रहे। बता दें कि सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र से साकेत परिवार का बारात लेकर बस क्रमांक एमपी 17 पी 1525 सीधी जिले के खड्डी गांव जा रही थी। जैसे ही बस भैसरहा गांव पहुंची उसी दौरान अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बस में सवार 14 लोग घायल हो गए। जिसमें रामधनी साकेत गंभीर रूप से घायल हो गया। 13 लोग प्राथमिक उपचार के बाद बारात चले गए।




Sidhi bus Accident : राजनीति की आंच में आज ढ़ेरों जंदगियां भुन गई, राजनीति के जनजाति के मेले का सफर खत्म हुआ और खत्म हुआ तो 14 लोगो का भरा पूरा परिवार

सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस
दरअसल पुलिस को सूचना मिली की बारात से भरी बस पेड़ से टकरा गई है। ऐसे में पुलिस तत्काल एंबुलेंस को सूचना देकर मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। 13 लोगों को मामूली चोट पहुंची थी। जिन्हें तत्काल इलाज मुहैया कराया गया।

Rewa Kalika Mandir History : रानी तालाब में बने Kalika Mandir का यह इतिहास शायद ही आप जानते हो




छोटी गाड़ी में था दूल्हा
गनीमत रही की दूल्हा और उसके कुछ परिवार के लोग छोटी गाड़ी में थे। यह गाड़ी बस के आगे रही। ऐसे ही दूल्हे की गाड़ी आगे निकली बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।




MP NEWS : अब तक नहीं मिला शिक्षकों को वेतन, मनेगी बे रंग होली




इनका कहना
बारात से भरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें 13 लोगों को मामूली चोट पहुंची थी। एक गंभीर रूप को प्राथमिक उपचार के बाद रीवा रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *