रीवा अरोड़ा Mother Exclusive: ‘10वीं में पढ़ रही मेरी बेटी, उसे 12 साल की बताने वालों ने मुझसे बात तक नहीं की!

Riva Arora Mother Exclusive: ‘My daughter studying in 10th class, those who told her 12 years old did not even talk to me

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपनी बेटी रीवा अरोड़ा के वीडियोज पर उनकी मां निशा अरोड़ा का गुस्सा फूट पड़ा है। ‘अमर उजाला’ से एक्सक्लूसिव बातचीत में निशा कहती हैं कि जब उनके बेटी 10वीं पढ़ रही है, 13 साल से फिल्मों में काम कर रही है तो वह सिर्फ 12 साल की कैसे हो सकती है, ये मीडिया का बनाया शिगूफा है सिर्फ ज्यादा हिट्स, ज्यादा लाइक्स और ज्यादा व्यूज पाने के लिए! पिछले कई दिनों से रीवा अरोड़ा की उम्र 12 साल बताकर उसके पुराने वीडियो पर कई न्यूज पोर्टल खबरें चलाते रहे हैं और इस वजह से रीवा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।








पहली फिल्म की रिलीज से पहले पिता का निधन

सोशल मीडिया पर रीवा अरोड़ा को ट्रोल करने वाले उनकी उम्र बढ़ाने के लिए उनके अभिभावकों पर इंजेक्शन और सर्जरी का सहारा लेने का आरोप लगा रहे हैं। इस मामले का दुखद पहलू ये है कि रीवा के पिता की लंबी बीमारी के बाद अपनी बेटी की पहली फिल्म ‘रॉकस्टार’ रिलीज होने से पहले ही मृत्यु हो चुकी है। रीवा की मां निशा अरोड़ा जो पेशे से वकील हैं, उन्होंने ही अपनी बेटी को पाल पोस कर बड़ा किया है।




10वीं में पढ़ रहीं रीवा अरोड़ा

‘अमर उजाला’ से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान रीवा अरोड़ा की मां निशा अरोड़ा कहती हैं, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कई बड़े मीडिया घराने बिना किसी से बात किए एक युवती के बारे में गलत जानकारियं फैला रहे हैं।




मेरी बेटी 10वीं में पढ़ रही है और वह 13 साल से अधिक समय से इंडस्ट्री में काम कर रही है और उसने इतने कम समय में ही अपने मेहनत के बल पर सबकुछ हासिल किया है।’ गौरतलब है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत किसी भी बच्चे का पहली कक्षा में एडमिशन छह साल की उम्र में ही होता है। इस लिहाज से रीवा अरोड़ा कम से कम 16 साल की हो चुकी हैं।

 

मलाड के रयान स्कूल से शुरू की पढ़ाई

निशा कहती हैं, ‘सोशल मीडिया पर ये भी दावा किया जा रहा है कि रीवा अरोड़ा का जन्म एक फरवरी 2010 को दिल्ली में हुआ। मेरी बेटी की उम्र को लेकर जो भी खबरें फैलाई जा रही हैं वे सब गलत हैं। मेरी बेटी 13 साल से तो कैमरे के सामने काम कर रही है।’




जानकारी के मुताबिक निशा अरोड़ा अपनी बेटी और पति के साथ दिल्ली से मुंबई अपने मायके रहने आ गई थीं। रीवा अरोड़ा ने सबसे पहले मलाड के रयान इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई शुरू की। ‘रॉकस्टार’ जब बन रही थी तभी रीवा के पिता को फेफड़ों में संक्रमण हो गया और फिल्म की रिलीज से पहले ही वह चल बसे।




हॉलीवुड फिल्म में भी मिल चुका मौका

अपने माता-पिता की इकलौती संतान रीवा अरोड़ा विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी -द सर्जिकल स्ट्राइक’, श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’, श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हसीना पारकर’, जान्हवी कपूर की फिल्म ‘गुंजन- द कारगिल गर्ल’ और अभिमन्यु दासानी की फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ के अलावा टीवी शो ‘मेरे पापा हीरो हीरालाल’ में काम कर चुकी हैं। यही नहीं रीवा अरोड़ा को हॉलीवुड फिल्म ‘बेस्ट फ्रेंड’ में भी मौका मिल चुका है। दीपिका पादुकोण को अपना रोल मॉडल मानने वाली रीवा अरोड़ा खुद को हिंदी सिनेमा के साथ साथ हॉलीवुड में भी स्थापित करना चाहती
हैं।

सोर्स: अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *