रीवा के इस हॉस्पिटल में शराब पी कर मरीजों देखने आते है डॉक्टर साथ ही करते है अभद्रता
रीवा जिला हॉस्पिटल को पिछले दिनों स्वास्थ्य सेवाओं में नंबर वन, का टैग केंद्र सरकार ने दिया था लेकिन जिला हॉस्पिटल में इन दिनों ड्यूटी में रहने वाले डॉ शराब के नशे में हॉस्पिटल आते है , मिली जानकारी के अनुसार नाईट ड्यूटी में रहे डॉ ईशान गोयल आये दिन शराब के नशे में मरीजों के पास जाते और समय पर मौजूद नहीं रहते है
वही मौके पर मौजूद डॉ ईशान गोयल शराब के नशे में झूलते हुए जिला हॉस्पिटल के अंदर आया ,वहा रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों से अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया इसके पश्चात जब पत्रकारों ने सवाल दागने शुरू किया तो ड्यूटी पर मौजूद शराबी डा. ईशान गोयल भाग खड़ा हुआ
MP SIDHI Accident News:15 यात्रियों की मौत, 50 से अधिक घायल,CM Shivraj ने किया ट्वीट
वही ग्राउंड जीरो में मौजूद पत्रकारों ने प्रथम दृष्टया रीवा जिले के कलेक्टर मनोज पुष्प को जानकारी देते हुए बताया कि जिला हॉस्पिटल में कुछ शराबी डॉक्टरों के ड्यूटी लगी हुई है वह नशे में झूलते हुए मरीजों के साथ पत्रकारों से भी अभद्रता कर रहे हैं, साथ ही रीवा जिले के CMHO DR बी एल मिश्रा को भी इस संबंध में जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि इस पर कड़ी कार्यवाही करेंगे
Rewa : 4 मार्च को मऊगंज मे मुख्यमंत्री का होगा आगमन
सबसे बड़ा सवाल इतने बड़े हॉस्पिटल में कैसे गैर जिम्मेदाराना तरीके से हॉस्पिटल में इस तरह के DR मौजूद है, अब देखना यह होगा इस शराबी डॉक्टर के ऊपर क्या कार्यवाही होती है।।
PM मोदी ने रीवा के इन लोगो को दी बधाई यहाँ देखें नाम
बीते दिनों मध्यप्रदेश के रीवा जिला अस्पताल ने अपना परचम लहराया था प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में रीवा के कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय को भारत सरकार की ओर से एमपी में नंबर वन होने का सर्टिफिकेट दिया गया रीवा के इस अस्पताल ने प्रदेश में सबसे ज्यादा अंक हासिल करते हुए 95% अंक हासिल किए थे वही कलेक्टर ने बताया कि पिछले 2 सालों से इसके लिए प्रयास किए जा रहे थे. इसके साथ ही अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी गई है लेकिन शरावी डॉ ईशान गोयल के चलते जिला हॉस्पिटल की व्यवस्था में बुरा पर असर पड़ रहा