6 स्कूल बसों पर चालानी कार्यवाही और दो स्कूल के ऑटो जप्त
रीवा : आरटीओ के निर्देशन में परिवहन विभाग द्वारा, स्कूल वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें छह स्कूल बसें नियम विरुद्ध चलते पाई गई जिनमें फर्स्ट एड बॉक्स,नंबर प्लेट,चालक का वर्दी में ना होना एवं स्कूल बसों पर स्कूल के नाम और मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से ना लिखा होना पाया गया।
Rewa News: शराब ठेकेदार अवकारी को दिखा रहे ठेगा, प्रिंट रेट से ज्यादा में बेच रहे शराब
जिनके ऊपर परिवहन विभाग द्वारा चालानी कार्रवाई की गई, इसके साथ ही स्कूल के बच्चों का परिवहन करते हुए दो ऑटो भी जप्त किए गए। जप्त किए गए ऑटो रीवा गोविंदगढ़ रोड पर चलते पाएं गए जिनमें स्कूल के बच्चों का परिवहन किया जा रहा था। इसके अलावा रीवा सतना मार्ग पर एक टैंकर बिना दस्तावेज के चलता हुआ पाया गया जिसे जप्त कर परिवहन कार्यालय रीवा में खड़ा कराया गया। आज की चेकिंग के दौरान 161718 रुपए का मध्यप्रदेश शासन का बकाया मोटरयान कर भी जमा कराया गया। परिवहन विभाग के द्वारा 6 स्कूल बस सहित अन्य वाहनों से 42000 ₹ का जुर्माना भी वसूल किया गया।