एक्शन में रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प, 25 लापरवाह अधिकारियों को ठोका जुर्माना, देखिए किन अधिकारियों के नाम लिस्ट में हैं शामिल…
रीवा। कलेक्टर मनोज पुष्प ने अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को अटेण्ड न करने पर उनके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की है। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में एक जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 की अवधि में दर्ज शिकायतों की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि इन अधिकारियों द्वारा शिकायतों को अटेण्ड नहीं किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि गत 26 जुलाई को जारी आदेश में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को अटेण्ड न करने पर प्रति प्रकरण दण्ड अधिरोपित किए जाने की चेतावनी दी गई थी।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रभारी तहसीलदार त्योंथर राकेश शुक्ला पर सीएम हेल्पलाइन के 8 प्रकरणों को अटेण्ड न करने पर 800 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसी प्रकार प्रभारी तहसीलदार नईगढ़ी प्रवीण पाटीदार पर 11 नॉन अटेण्ड प्रकरणों में 1100 रुपए तथा प्रभारी तहसीलदार हनुमना अजय मिश्रा पर 10 नॉन अटेण्ड प्रकरणों में 1000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
अमहिया थाना के उप निरीक्षक शिवा अग्रवाल तथा बैकुण्ठपुर थाना के निरीक्षक राजकुमार मिश्रा पर 2-2 नॉन अटेण्ड प्रकरणों में 200-200 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
जवा थाने के निरीक्षक तेजभान सिंह तथा लौर थाना के निरीक्षक केपी त्रिपाठी पर पर 3-3 नॉन अटेण्ड प्रकरणों में 300-300 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। चोरहटा थाना के निरीक्षक अवनीश पाण्डेय पर 7 नॉन अटेण्ड प्रकरणों में 700 रुपए, शाहपुर थाना के उप निरीक्षक बालकेश सिंह पर 5 नॉन अटेण्ड प्रकरणों में 500 रुपए तथा नईगढ़ी थाना के उप निरीक्षक मिथिलेश यादव पर 4 नॉन अटेण्ड प्रकरणों में 400 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
जारी आदेश के अनुसार बीएमओ हनुमना डॉ नागेन्द्र प्रसार मिश्रा पर 4नॉन अटेण्ड प्रकरणों में 400 रुपए, बीएमओ जवा डॉ एनके पाण्डेय पर 2 नॉन अटेण्ड प्रकरणों में 200 रुपए तथा सीएमओ बैकुण्ठपुर निधि सिंह राजपूत पर 3 नॉन अटेण्ड प्रकरणों में 300 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
ऊर्जा विभाग में कनिष्ठ अभियंता रीवा शहर रेनू तिवारी तथा कनिष्ठ अभियंता रायपुर कर्चुलियान गगनेश अकोडिया पर सर्वाधिक 2000-2000 रुपए के जुर्माने की कार्यवाही की गई है, जो जुर्माने की निर्धारित अधिकतम राशि है। इन अधिकारियों ने सीएम हेल्पलाइन के क्रमश: 25 तथा 22 प्रकरणों को अटेण्ड नहीं किया।
जारी आदेश के अनुसार कनिष्ठ अभियंता मऊगंज सुनील अहिरवार पर 2 प्रकरणों में 200 रुपए, कनिष्ठ अभियंता बैकुण्ठपुर अभिषेक गौरव सोनी पर 7 प्रकरणों में 700 रुपए, कनिष्ठ अभियंता लालगांव एसके गुप्ता पर 9 प्रकरणों में 900 रुपए तथा कनिष्ठ अभियंता कटरा गजेन्द्र मंडराह पर 10 नॉन अटेण्ड प्रकरणों में 1000 रुपए का जुर्माना किया गया है। कनिष्ठ अभियंता त्योंथर सुजीत रे, कनिष्ठ अभियंता चोरहटा जेयस तिवारी, कनिष्ठ अभियंता जवा लक्ष्मण डामोर, कनिष्ठ अभियंता बदरांव एसएन शर्मा, कनिष्ठ अभियंता मनगवां मनीष जोशी तथा कनिष्ठ अभियंता गुढ़ आकाश दीप पर सीएम हेल्पलाइन के 3-3 नॉन अटेण्ड प्रकरणों में 300-300 रुपए के जुर्माने की कार्यवाही की गई है।
बाणसागर परियोजना प्रशासक छोटे सिंह ने मानचित्रकार जितेन्द्र पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें अनुबंधित शासकीय वाहन के डीजल देयकों का भुगतान न करने व स्वैच्छाचारिता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जबाव नियत समय पर न देने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।