rewa times

रेलवे से पीड़ित बेरोजगारों के साथ खड़े हुए राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल

Rewa : राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल राज निवास में पत्रकारों से मुखातिब हुए -इस दौरान उन्होंने कहा कि छतरपुर पन्ना सतना रीवा तथा सीधी जिले के किसानों की जमीनों का अधिग्रहण 2016 में हुआ था उस समय एक सदस्य को रेलवे में नियुक्ति दिए जाने का प्रावधान किया गया था- जिसके तहत पचासी लोगों को ही नियुक्ति दी गई



रीवा की तनु चंदेल ने बॉलीवुड अभिनेत्री से लूटे डेढ़ करोड़ रुपए!
पश्चिम मध्य रेल द्वारा जो पत्र जारी किया गया था उसमें कहा गया था कि 2019 के बाद प्राप्त आवेदनों पर नियुक्ति हेतु अनुमोदन कर दिया गया है- तथा नियुक्ति हेतु कार्यवाही प्रारंभ हो गई है



रीवा में RTI दायर करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता की हुई मौत या हत्या !

इसके बाद भी नियम निरस्त करने का बहाना बताकर किसानों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है -सरकार या रेल विभाग की मंशा किसानों को राहत देने की है या किसानों को बर्बाद करने का कोई आदेश- अगर जमीन के बदले नौकरी नहीं देने का है उसे किसानों के हित में निरस्त किया जाए और प्रभावित किसानों के एक सदस्य को नौकरी दी जाए- छोटे-छोटे किसानों की जमीनें चली गई, रोजी-रोटी का सहारा छिन गया,



रीवा का नाम रीवा कैसे हुआ आइए जानते है !

 प्रभावित सभी किसानों के साथ अन्याय हुआ

शांतिपूर्ण तरीके से अपनी जायज मांगों के लिए आंदोलन करने वाले किसानों के साथ पुलिस बल का प्रयोग करना किसानों की आवाज को दबाना है, यह प्रजातंत्र के लिए घातक है। राज्यसभा सांसद ने मांग की है कि तकनीकी बातों को लेकर संबंधित किसानों को अधिकारों से वंचित करने का प्रयास बंद किया जाए, किसानों के हितों के विरुद्ध आदेश वापस करे। आइए आपको सुनाते हैं राज्यसभा सांसद ने क्या मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *